अमरावती

आज से श्रीक्षेत्र वायगांव में जयंती महोत्सव समारोह

महोत्सव के दौरान हर दिन हरि कीर्तन का आयोजन

अमरावती/दि.25– वायगांव में बुधवार 25 जनवरी से गणेश जयंती जन्मोत्सव समारोह की शुरुआत हो गई है. इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन श्री सिद्धी विनायक गणपति संस्थान श्रीक्षेत्र वायगांव व्दारा किया गया है.
इस समारोह में ज्ञानेश्वरी पारायण सहित विविध मान्यवर महाराज का हरि कीर्तन का दैनंदिन कार्यक्रम आयोजित किया गया है. हर दिन सुबह 10 से 12 बजे तक और दोपहर 3 से 5 बजे तक ह.भ.प. भानुदास महाराज शेलके का ज्ञानेश्वरी पारायण वाचन होगा. बुधवार को श्री का महाभिषेक व भव्य जन्मोत्सव समारोह, गुरुवार 26 जनवरी को रात 8 से 10 बजे तक ह.भ.प. ज्ञानेश्वर माउली कदम आलंदीकर का हरि कीर्तन, शुक्रवार 27 जनवरी को रात 8 से 10 बजे तक ह.भ.प. अरुण महाराज लांडे (पारस) का हरि कीर्तन, शनिवार 28 जनवरी को रात 8 से 10 बजे तक ह.भ.प. सोपान महाराज कालपांडेे (आलंदीकर) का हरि कीर्तन, रविवार 29 जनवरी को रात 8 से 10 बजे तक ह.भ.प. श्याम महाराज चौबे (आलंदीकर) का हरि कीर्तन, सोमवार 30 जनवरी को रात 8 से 10 बजे तक ह.भ.प. भानुदास महाराज शेलके (विर्शीकर) का हरि कीर्तन, मंगलवार 31 जनवरी को रात 8 से 10 बजे तक ह.भ.प. धर्माचार्य नारायण महाराज शिंदे (आलंदीकर) का हरि कीर्तन, बुधवार 1 फरवरी को रात 8 से 10 बजे तक ह.भ.प. पंकज महाराज पवार (आलंदी) का हरि कीर्तन, गुरुवार 2 फरवरी को सुबह 9 से 11 बजे तक ह.भ.प. गुरुवर्य पुरुषोत्तम महाराज बोबडे (कोदोरीकर) का काला का कीर्तन व पश्चात महाप्रसाद होगा.

Related Articles

Back to top button