अमरावती

कल सवेरे दुग्धाभिषेक से प्रारंभ होगा जयंती उत्सव

संत कंवरराम जयंती में इस बार अनेकानेक आयोजन

धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रेलचेल
अमरावती/दि.12-सांप्रदायिक सद्भावना का संदेश देने वाले तथा दीन दुखियों के मसीहा अमर शहीद संत कंवरराम साहिब की 138 वीं जयंती महोत्सव का आयोजन 13, 14 व 15 अप्रैल को संत कंवरराम धाम जरवार, भानखेड़ा रोड अमरावती में किया गया है. जयंती महोत्सव का समापन 16 अप्रैल को सुबह पल्लव के साथ होगा. 13 अप्रैल को सुबह संतों की मूर्ति का दुग्धाभिषेक होगा. सुबह 10 बजे मदाह व धुनी साहिब का पाठ आरंभ होगा. शाम 6 बजे संत कंवरराम धाम ट्रस्ट सिंधी महिला समाज की ओर से भव्यस्तर पर मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया है. इस शिविर का उद्घाटन शाम 6 बजे होगा. शाम 7 बजे आरती, सत्संग होगा. रात 9 बजे से स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन, गीतों का कार्यक्रम होगा. सुप्रसिद्ध जादूगर ए. लाल, सुप्रसिद्ध गायिका मंजूश्री तेजवानी आसुदानी, बालक तनिष्क वसरानी, राम श्याम पार्टी भोपाल, मोहन भगत उल्हासनगर का भगत परंपरा कार्यक्रम होगा.
14 अप्रैल की सुबह 10 बजे संत- महापुरुषों का सत्संग, शाम 5 बजे महिलाओं द्वारा सत्संग, 7 बजे आरती, रात 9 बजे स्थानीय कलाकार, उपरांत लता लालवानी दिल्ली, शहजादा साई किशनलाल, सिंधुड़ी यूथ विंग नागपुर के कलाकारों की ओर से किशोर लालवानी द्वारा लिखान तथा तुलसी सेतिया द्वारा निर्देशित संत कंवरराम गुरु शिष्य परंपरा नाटक का मंचन, सुप्रसिद्ध भगत अनिल भगत व समूह द्वारा भगत नृत्य, राम शाम पार्टी, मोहन भगत का कार्यक्रम होगा.
15 अप्रैल की सुबह 10 बजे सत्संग, शाम 5 बजे मदाह साहिब व धुनी साहिब का भोग, 7 बजे आरती, 9 बजे स्थानीय कलाकार, मास्टर चित्रांश (कटनी) उपरांत संजू भगत उल्हासनगर, लवी दारा भगत नृत्य (अजमेर), मोहन भगत, राम शाम पार्टी, तत्पश्चात संतों महापुरुषों की उपस्थिति में पल्लव के उपरांत महोत्सव का समापन होगा. तीनों दिन शाम 6 बजे से आयोजित हेल्थ चेकअप शिविर के तहत जनरल चेकअप- डॉ. प्रकाश राघानी, डॉ. सी. के. दारा, डॉ. तुषार तरडेजा, डॉ, दिनेश पहलाजानी, नेत्र जांच- डॉ. अनिल हरवानी, डॉ. अंकित हरवानी, डॉ. प्रवीण चावंडे, डॉ. रिचा शेटे व हृदयरोग तज्ञ डॉ. विजय बख्तार, डॉ. नीरज राघानी, डॉ. रोहित हातगांवकर, किडनी व मधुमेह तज्ञ डॉ. अरुण हरवानी, डॉ. स्वप्निल मोलके, आहार विशेषज्ञ डा.वंदना खेमानी, न्युरॉलॉजिस्ट डॉ.सिकंदर आडवानी, डॉ. रुपेश माकोले, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. पंकज घुंडियाल, अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. दिलीप पारवानी, डॉ. योगेश राठोड, डॉ. संग्राम देशमुख, डॉ. धनंजय देशमुख, डॉ. चैतन्य चिखले, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.के. पुन्शी, विन्नि राघानी, डॉ. हितेश खत्री, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. पुष्पा सेवानी, डॉ. अनिता हरवानी, डॉ. पूजा सेवानी, डॉ. वनिता राजभूत, डॉ. उर्वशी हातगांवकर, डॉ. रोमा बजाज, दंत रोग तज्ञ डॉ. ममता दादलानी, डॉ. अमिशा एंड रोशन चांदवानी, डॉ. रिंकू नितीन आडवानी, डॉ. ज्योत्सना गुप्ता, डॉ. चांदनी-राहुल आडवानी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शालिनी हरवानी, डॉ. सुशील राजभूत, डॉ. अनिल बजाज,डॉ.मयुर वासवानी, लेप्रोस्कोपी व इंडोस्कोपिक डॉ. मनीष तरडेजा, डॉ. भरत शेटे, एक्युपंचरिस्ट- डॉ. राहुल धामेचा, नाक, कान, गला तज्ञ डॉ. वैभव लहाने एवं नैदानिक मनोविज्ञानी- डॉ. अमिता दूबे, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ.प्रशांत मेश्राम तथा होमिओपैथी डॉ. शिल्पा दारा मरीजों की जांच करेंगे.
इस अवसर पर लंगर प्रसाद भी जारी रहेगा. कार्यक्रम के लिए बस सेवा शाम 5 बजे से रामपुरी बजाज धर्मशाला, बडनेरा झूलेलाल मंदिर, सेवा मंडली कंवर नगर, माता मंदिर दस्तूर नगर से जारी रहेगी. अमर शहीद संत कंवरराम साहिब के गद्दीनशीन संत साई राजेशलाल साहिब, संत कंवरराम साहिब के पौत्र संत साई जशनलाल साहिब, साई सर्वानंद मोरडिया, संत परिवार, संत कंवरराम धाम ट्रस्ट, पूज्य पंचायत, साध संगत ने श्रद्धालुओं से बड़ी संख्या में उपस्थिति की अपील की है.

Related Articles

Back to top button