![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2022/04/khatik-samaj.jpg?x10455)
अमरावती/ दि.15 – भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की 131 वीं जयंती खाटिक समाज परिवर्तन संगठना की ओर से मनाई गई. सर्वप्रथम संगठना अध्यक्ष तथा पूर्व नगरसेवक नंदू हरणे के हस्ते डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा पूजन कर पुष्पमाला अर्पित की गई. उसके पश्चात संविधान का सामूहिक वाचन किया गया. इस अवसर पर संगठना सचिव मोहन नेहर ने डॉ. बाबासाहब आंबेडर के जीवन कार्यो पर प्रकाश डाला.
संगठना के सहकोष प्रमुख अविनाश धनवटे ने संविधान की विस्तृत जानकारी दी. इस समय संगठना के कार्याध्यक्ष डॉ. विट्ठल कठाले, उपाध्यक्ष गजानन कंटाले, सचिव मोहन नेहर, सहसचिव सतीश माहुरे, कोषाध्यक्ष रमेश माहुरकर, सलाहगार सुधाकर कंटाले, शिवनारायण लोणारे, नवीन हरणे उपस्थित थे. कार्यक्रम का समापन पेढे का वितरण कर किया गया.