अमरावतीविदर्भ

राजकमल से जयस्तंभ मशाल जलाओ रैली

किसानों के सम्मान में... युवक कांग्रेस मैदान में!

  • सरकार के विरोध में युवक कांग्रेस ने लगाये जोरदार नारे

अमरावती/दि.२५ – मोदी सरकार ने संसद सभागृह में किसान विरोधी बिल मंजूर किया है. इसके कारण किसानों का बडे पैमाने पर नुकसान होगा. इसके विरोध में युवक कांग्रेस की ओर से किसानों के सम्मान में राजकमल चौक पर मशाल जलाकर मशाल रैली निकालते हुए जयस्तंभ चौक स्थित महात्मा गांधी पुतले को अभिवादन कर रैली का समापन किया गया. इस समय किसान विरोधी नरेंद्र मोदी… किसानों के सम्मान में युवक कांग्रेस मैदान में… जैसे जोरदार नारे भी लगाए.
मोदी सरकार ने दोनों सभागृह में किसान विरोधी बिल मंजूर किये. केंद्र शासन के इस बिल के कारण कई छोटे किसान, एपीएमसी, अन्य हमाल, मजदूर, मापारी का नुकसान होगा. कई लोग बेरोजगार होंगे, इस बिल से बडे उद्योजकों को लाभ होगा. यह बिल लागू हुआ तो मिनीमम सेलिंग प्राईज, न्युनतम समर्थन मूल्य से कम भाव में माल की खरीदी की जाएगी. इसके कारण किसानों पर खतरा मंडरा रहा है. केंद्र सरकार ने अपना बिल तत्काल वापस लेना चाहिए व किसानों को न्याय दें, ऐसी मांग इस समय युवक कांग्रेस ने की. आंदोलन में युवक कांग्रेस अ.वि. अध्यक्ष निलेश गुहे के नेतृत्व में समीर जवंजाल, फिरोज शहा, जिलाध्यक्ष पंकज मोरे, योगेश बुंदिले, संकेत कुलट, गुड्डू हमीद, प्रथमेश गवई तन्मय मोहोड, आदित्य साखरे, ऋग्वेद सरोदे, चेतन गायकवाड, संकेत बोके, संकेत साहू, निरज कोकाटे, सर्वेश खांडे, अर्थव वंजारी, अभि सावटे, अमित गुडधे, वैभव भोरे, सुरज अढालके, डॉ.मुशेब हुसैन, अख्तर माहोल, विशाल थोरात, जय जामनिक, विशाल घोडेस्वर, श्रेयस संकार, पियुष झाडे, गोविंद व्यास, गोपाल भांबुरकर, स्नेहदीप तायवाडे, नित नगरेचा, पवन गावंडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button