अमरावतीमहाराष्ट्र

जयति जैन ने प्राप्त किए 94%

बनना है कलेक्टर

अमरावती/दि28– होली क्रॉस इंग्लिश कान्वेंट स्कूल की छात्रा जयति सूूरज जैन ने कक्षा 10 वीं की बोर्ड एक्जाम में 94% अंक प्राप्त किए. वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता शालिनी और सूरज जैन तथा गुरूजनों को देती हैं. उनकी बडी बहन भाविका सिपना कॉलेज से कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कर रही है. वहीं छोटा भाई हर्ष ज्ञानमाता स्कूल का विद्यार्थी हैं. जयति ने कलेक्टर बनने की तमन्ना व्यक्त की हैं. वह रोज सबेरे जल्दी उठकर पढाई करती थी. उसने भूषण राठी से गणित और विज्ञान की कोचिंग प्राप्त की थी. जयति को मेरिट आने का विश्वास था.

Back to top button