अमरावती

जयकारा गुरुदेव का जयजय गुरुदेव

भगवान महावीर स्वामी के जयघोष से गूंज उठी अंबानगरी

* भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर शहर में निकली भव्य प्रभातफेरी
अमरावती/दि.4– भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव अंतर्गत मंगलवार को श्री सकल श्वेतांबर जैन संघ, ओस्वाल जैन संघ, श्री ओस्वाल जैन महिला संघ, श्री ओसवाल जैन युवा संघ, श्री ओसवाल जैन सून, अमरावती के समस्त जैन समाज की तरफ से भाजी बाजार स्थित छोटा जैन मंदिर से मंगलवार को सुबह 7.30 बजे भव्य प्रभातफेरी निकाली गई. इस प्रभातफेरी में भगवान महावीर की मूर्ति के रथ के साथ सामने स्तंभ था. ‘जयकारा गुरुदेव का, जय जय गुरुदेव’ तथा भगवान महावीर स्वामी के जयघोष से संपूर्ण अंबानगरी गूंज उठी. इस प्रभातफेरी में समस्त जैन समाज बंधु बड़ी संख्या में शामिल हुए.
महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव में हर वर्ष के मुताबिक इस वर्ष भी संघ सहभागी हुआ. शहर के जैन समाज की विविध संगठना सहित श्री ओसवाल जैन संगठना अंतर्गत महिला संघ, बहूसंघ, नवयुवक संघ द्वारा इस महोत्सव के तहत पिछले दस दिनों से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. इसी मालिका में जैन समाज की सभी संगठना के संयुक्त तत्वावधान में भाजी बाजार स्थित छोटा जैन मंदिर से आज सुबह 7.30 बजे प्रभातफेरी निकाली गई जो छोटा जैन मंदिर से शुरु होने के बाद श्री दिगंबर मंदिर दहीसाथ, अंबागेट से गांधी चौक, राजकमल चौक, श्याम चौक, जयस्तंभ चौक, जवाहर रोड से सराफा बाजार होते हुए भाजीबाजार के बड़े जैन मंदिर पहुंची और वहां इस प्रभातफेरी का समापन हुआ.
इस प्रभातफेरी की विशेषता यह थी कि इसमें किसी भी तरह का गायन अथवा नृत्य न होकर केवल धार्मिक भजन और स्तुति गीत बजाए जा रहे थे. भगवान और तीर्थंकरों की स्तुति की जा रही थी. प्रभातफेरी के कारण शहर के नागरिकों को, यातायात को, व्यापारियों को, प्रशासन को किसी भी तरह की परेशानी न हो, साथ ही यातायात में कोई दुविधा निर्माण न हो, इस बात का सभी जैन समाज की संगठनाओं द्वारा ध्यान रखा गया. व्यवसायियों को कोई दुविधा निर्माण न हो, ध्वनी प्रदूषण न हो, प्रशासन पर किसी भी तरह का अतिरिक्त व्यवस्था का भार न पड़े, मनपा की तरफ से स्वच्छता के अलावा अतिरिक्त भार न पड़े, बाजार खुलने के पूर्व प्रभातफेरी का समापन हो, इस बात का समस्त जैन समाज बंधुओं की तरफ से ध्यान इस प्रभातफेरी में रखा गया.
प्रभातफेरी में समाज की विविध संस्था की तरफ से पेय व प्रसाद का आयोजन भी किया गया था. शोभायात्रा के दौरान गांधी चौक में जैन संस्कार युवा मंच, जैन महिला फाऊंडेशन द्वारा शीतपेय का वितरण किया गया. राजकमल चौक पर श्री जैनम परिषद की तरफ से प्रसाद वितरण, श्याम चौक पर श्री ओसवाल जैन युवक संघ की तरफ से पानी की बोतल का वितरण, जयस्तंभ चौक पर महावीर एजंसी की तरफ से संचालित पाणपोई का शुभारंभ, कीर्तिस्तंभ पूजन, आइस्क्रीम वितरण, प्रभात चौक में अभिनंदन बैंक की तरफ से सुखा मेवा प्रसाद वितरण, राजापेठ चौक में राजापेठ मित्र मंडल की तरफ से बूंदी प्रसाद वितरण आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. शोभायात्रा का समापन होने पर जैनम जयंती शाशनम अंतर्गत गौरक्षण में चारा वितरण, मुकबधिर विद्यालय में फल वितरण, किडनी मरीजों को डायलिसिस के लिए आर्थिक सहायता, वृद्धाश्रम में थाली, ग्लूकोज वितरण, ओसवाल भवन में जलपात्र वितरण, छाछ वितरण, गर्ल्स होस्टल में वेडिंग मशीन दान आदि ऐसे विविध कार्यक्रम भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव को उत्साह के साथ मनाते समय समस्त जैन संघ द्वारा आयोजित किए गए.

शोभायात्रा में महावीर स्वामी की मूर्ति रथ में सवार
भाजीबाजार स्थित छोटा जैन मंदिर से शुरु हुई प्रभातफेरी मेंं सर्वप्रथम भगवान महावीर स्वामी की मूर्ति को रथ में सजाकर रखा गया था. इस रथ के साथ सामने स्तंभ था. रथ से सभी मार्गों पर ‘पक्षाल’ छिड़का जा रहा था. रथ में सवार मांगीलाल गोलेच्छा पूजा के वस्त्र में सवार थे. बैंड पथक धार्मिक संगीत के साथ प्रभातफेरी में चल रहा था. मार्ग से गुजरने वाले नागरिक इस भव्य-दिव्य शोभायात्रा को खड़े होकर देख रहे थे. इस शोभायात्रा पुरुष सफेद तथा महिलाएं लाल साड़ी की वेशभूषा में थी. सभी लोग भगवान महावीर स्वामी के जयघोष व भजन कीर्तन करते हुए जा रहे थे. संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया था.

शोभायात्रा में जैन समाज बंधु हुए बड़ी संख्या में शामिल
श्री सकल जैन संघ की तरफ से आयोजित इस जन्म कल्याणक महोत्सव निमित्त प्रभातफेरी में कोमल बोथरा, रमेश साबद्रा, मांगीलाल गोलेच्छा, राजेन्द्र बुच्चा, भरत खजांची, प्रमोद बोथरा, अशोक बंबोरिया, सुरेश साबद्रा, विजय बुच्चा, नवीन चोरडिया, अशोक धोका, कमल भंडारी, जितेन्द्र गोलेच्छा, डॉ. चंदू सोजतिया, राजेश चोरडिया, अमृत मुथा, प्रकाश बोकरिया, प्रेम बोकरिया, सुशील बोकरिया, सुदर्शन चोरडिया, अंकित बंबोरिया, प्रवीण चोरडिया, विजय बोथरा, दीपक खिवसरा, माणिकचंद धोका, शैलेश धोका, महेन्द्र भंसाली, चंचल गोलेच्छा, राजेन्द्र भंसाली, पदम देवडा, रमेश गोलेच्छा, गिरीश मंडलेचा, इंदर सुराना, संजय मुणोत, प्रफुल्ल बोकरिया, संजय आचलिया, प्रमोद मुणोत, राजकुमार कोचर, महेन्द्र गुगलिया, विनोद जांगडा, अनिल गांधी, प्रमोद कोठारी, प्रफुल्ल सावला, प्रफुल्ल बोथरा, महेन्द्र गांधी, दिनेश गुगलिया, कांतिलाल गांधी, दिलीप बाठिया, अजय बुच्चा, मनिष संकलेचा, गौतम चोपड़ा, शिव संकलेचा, आशिष कोठारी, गौरव लुनावत, सिद्धार्थ बोथरा, ऋषभ साबद्रा, चेतन साबद्रा, पन्नालाल ओस्तवाल, माणकचंद ओस्तवाल, अमन मुणोत, रमेश मुणोत, प्रकाश भंडारी, एड. भंडारी, राजेश बुच्चा, सुभाष कोठारी, हेमंत बोथरा, कल्पेश बोथरा, एड. बाफना, अजय लुंकड़, अरविंद लुंकड, नरेश कंठालिया, अशोक खाबिया, एड. शीतल कोठारी, आदित्य कोठारी, नीलेश संकलेचा, अशोक बरडिया, दिलीप बरडिया, दिनेश मंडलेचा, मनोज मुणोत, कमल नाहटा, अमृत दुग्गड़, सुरेन्द्र निबजिया, नरेन्द्र निबजिया, गौतम मुणोत, सुरेश मुणोत, डॉ. नितिन बरडिया, समीर वेदमुथा, जय कात्रेला, प्रवीण कोठारी, सुनील गांधी, टिकमचंद सिंघवी, महावीर सामरा, हरीष सामरा, हुकमीचंद खंडेलवाल, हुकमीचंद सामरा, कल्पेश गांधी, धर्मेन्द्र मुणोत, निर्मल मुणोत, एड. रोहित जैन, मोहित जैन, विवेक रुणवाल, सुरेश जैन, ताराचंद जांगड़ा, प्रवीण कोचर, राजेन्द्र सांगाणी, हितेश कोचर, मनीष बुच्चा, पदम सामरा, राजेश बोकरिया, शुभम बोकरिया, सिद्धांत बोकरिया, महावीर चोपड़ा, सूरज चोपड़ा, शीतल लुणावत, उगम कात्रेला, सचिन जैन, सजल जैन, नीलेश कलमकर, राजेन्द्र बन्नोरे, हर्षल फुरसुले, रोहन देवलसी समेत ओसवाल बहू संघ की अध्यक्ष मिनल भंसाली, सचिव नेहा चोपड़ा, कोषाध्यक्ष अर्चना सिंघवी, उपाध्यक्ष कविता सिंघवी, शीतल बरडिया, पूर्वाध्यक्ष पूनम सिंघवी, हर्षा कटारिया, मधु जैन, मेघना चोपड़ा, मोनाली मुणोत, अंजली आंचलिया, शीतल जांगड़ा, अर्चना सामरा, रुची सामरा, खुशबु सामरा, रेखा सामरा, शुभाली डड्डा, ऋतुजा कुचेरिया, खुशबु बरडिया, निशा गांधी, पायल चोपड़ा, सोनल भंडारी, सुदर्शना मुणोत, अंकिता मुथा, अर्णिका भंसाली, श्रुति गांधी समेत जैन समाज बंधु बड़ी संख्या में शामिल हुए थे.

वात्सल्य फाऊंडेशन की तरफ से रक्तदान शिविर
1008 महावीर स्वामी जनकल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार को रतन भवन के पास दहीसाथ स्थित षडखंडागम भवन में वात्सल्य फाऊंडेशन की तरफ से भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक किया गया था. इस शिविर में अनेक लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान को सफल बनाने के लिए फाऊंडेशन के अध्यक्ष सचिन जैन, उपाध्यक्ष गौरव चोपड़ा, सजल जैन, नीलेश कलमकर, राजेन्द्र बन्नोरे, हर्षल फुरसुले, रोहन देवलसी ने अथक परिश्रम किया. इस अवसर पर रक्तदान समिति के महेन्द्र भूतड़ा, अजय दातेराव, श्याम शर्मा, हरी पुरवार, सुनील अग्रवाल, उमेश पाटणकर, सिमेश श्रॉफ, प्रमोद शर्मा, हितेश केडिया, नरेन्द्र चूडासामा, पीडीएमसी के डॉ. अभया अष्टेकर, वंदना चौधरी, यश सुंदरकर, अमित धरने, परशराम पवार, गजानन देशमुख ने सहयोग किया.

तिर्थंकर फाऊंडेशन की तरफ से शाम को सत्कार समारोह
तिर्थंकर फाऊंडेशन की तरफ से भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत मंगलवार की शाम 7 बजे बुधवारा आजाद हिंद मंडल के हरिभाऊ कलोती स्मारक सभागृह में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्राविण्य प्राप्त विद्यार्थियों का सत्कार समारोह आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में उदघाटक के रुप में विधायक सुलभाताई खोडके तथा अध्यक्ष के रुप में सेवानिवृत्त कार्यकारी अभियंता उल्हास क्षिरसागर उपस्थित रहेंगे. प्रमुख अतिथि के रुप में सीएस डॉ. दिलीप सौंदले, अतिरिक्त शल्य चिकित्सक डॉ. प्रमोद निरवणे, किडनी विकार तज्ञ डॉ. निखिल वडनेरकर, बालरोग तज्ञ डॉ. संदीप दानखडे, उपकार्यकारी अभियंता तुषार काले, जीएस रायसोनी कॉलेज के प्रा. नितिन मांडवगड़े, सामाजिक कार्यकर्ता हर्षल रेवणे, शशांक चवरे, सैतवाल दिगंबर जैन मंदिर बुधवारा के सचिव योगेश विटालकर, परवार दिगंबर जैन मंदिर दहीसाथ के शैलेन्द्र जैन, विद्यापीठ सीनेट सदस्य सुनील तिप्पट, भातकुली के आदीनाथ दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष सतीश संगई उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन तिर्थंकर फाऊंडेशन के अंकित चुंबले, मेघा जैन, मोनिका जैन, मीना भेलांडे, मिनल टोपरे, अमृता जैन, रिना जैन, रोशनी फुलअंबरकर, युक्ता जैन, सुमित गुलवाड़े, सार्थक आलसेट, रितेश जैन, भावेश जैन, गौरव चोपड़ा, आकाश आगरकर, शुभम गुलवाड़े, विवेक फुलअंबरकर समेत पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने किया है.

अंबापेठ वर्धमान स्थानकवासी जैन संघ भी हुए शोभायात्रा में शामिल
श्रीसकल श्वेतांबर जैन संघ की तरफ से मंगलवार को निकाली गई भव्य शोभायात्रा में समस्त ओसवाल जैन संघ के अलावा गुजराती समाज के वर्धमान स्थानकवासी जैन संघ के सभी समाज बंधु गांधी चौक से शोभायात्रा में शामिल हुए. समस्त जैन संघ के लोग इस शोभायात्रा में जवाहरगेट के पास से शामिल हुए. जो जयस्तंभ चौक तक साथ रहे. पश्चात अपने-अपने स्थानक की तरफ रवाना हो गए. जहां विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. वर्धमान स्थानकवासी जैन स्ंघ के अध्यक्ष जयंत कामदार, सचिव अनिल चितलिया, भरत भयानी, हरीष लाठिया, चंद्रकांत दामाणी, महेश कोठारी, सुधीर शाह, जितेन्द्र दोषी, कल्पेश देसाई, विजय धोराजीवाला, नरेश देसाई, अनुज अजमेरा, दीपक दोशी, गिरीश कोठारी, विपिन कोठारी, भूषण पडिया, कमल मेहता, अजय मांडविया, मनीष भायाणी, दिनेश भायाणी, गिरीश देसाई, निलेश देसाई, अजय दोशी, योगेश दोशी, निमिष सांगाणी, विपिन सांगाणी, एड. निलेश शाह, राजू देसाई, धर्मेश देसाई, अलका दोशी, दीपिका दामानी, गीता धोराजीवाला,ज्योति धोराजीवाला,रश्मी धोराजीवाला,रश्मी कामगार, ज्योति कामगार, अनिता दामाणी, रेखा शाह समेत समस्त गुजराती जैन समाज बंधु इस शोभायात्रा में शामिल हुए थे.

ओसवाल भवन में गौतम प्रसादी व जलपात्र का वितरण
ओसवाल जैन संघ द्वारा शहर में सुबह प्रभातफेरी में शामिल होने के बाद ओसवाल भवन पहुंचकर भगवान महावीर स्वामी के गुणगान एवं आरती के बाद गौतम प्रसादी का आयोजन किया गया था. यहां पर जलपात्र का भी समाज बंधुओं को वितरण किया गया.

Related Articles

Back to top button