अमरावती

जि.प.उर्दू स्कूल का सौंदर्यीकरण किया जाये

स्कूल प्रबंधन समिति का विधायक भुयार को निवेदन

रिद्धपुर/प्रतिनिधि दि.१८- जिला परिषद उर्दू स्कूल को पूरी तरह से डिजिटाइज व सौंदर्यीकरण करने के लिए स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से मोर्शी विधानसभा के विधायक देवेन्द्र भुयार को निवेदन सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि रिद्धपुर मोर्शी तहसील का एक बड़ा गांव है और जिला परिषद उच्च प्राथमिक उर्दू स्कूल यहां की सबसे बड़ी स्कूल है. इस स्कूल में कक्षा एक से आठवी तक के 352 छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं. छात्रों और कक्षाओं की संख्या अधिक होने के कारण यहां पर विभिन्न सामग्रियों की आवश्यकता है. यदि छात्रों को उनकी जरुरत की सामग्री समय पर मिल जाती है तो इससे उनकी शैक्षणिक प्रगति में वृद्धि होगी. साथ ही स्कूल के मैदान में पेविंग ब्लॉक लगाई जाये व स्कूल का सौंदर्यीकरण करने की मांग की गई है. निवेदन देने वालों में स्कूल प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अब्दुल आहाद व स्कूल प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों का समावेश रहा.

Related Articles

Back to top button