अमरावतीमहाराष्ट्र

जयश्री जयस्वाल लगातार छठवीं बार बनी एमडीआरटी

अप्रैल माह में ही क्वॉलिफाय कर रचा नया इतिहास

अमरावती /दि.25– शहर की प्रतिष्ठित वित्तिय व बीमा सलाहगार जयश्री जयस्वाल ने लगातार छठवीं बार मिलियन डॉलर रॉऊंड टेबल यानि एमडीआरटी को क्वॉलिफाय कर लिया है. साथ ही खास बात यह रही कि, जयश्री जयस्वाल ने अप्रैल माह में ही एमडीआरटी क्वॉलिफाय कर एक शानदार उपलब्धि अपने नाम की है. यह सफलता उनके प्रोफेशनल कौशल्य की पहचान कराने के साथ ही यह भी दर्शाती है कि, एक महिला वित्तिय सलाहकार अपने समर्पित कार्य और दृष्टिकोन के जरिए समाज में किस तरह से वित्तिय जागरुकता ला रही है.
उल्लेखनीय है कि, जयश्री जयस्वाल ने वित्तिय सलाहकार के तौर पर अपनी यात्रा हर परिवार को आर्थिक रुप से सुरक्षित बनाने की बेहद आम सोच के साथ की. लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने यह समझा कि, जीवन बीमा केवल एक सुरक्षा साधन नहीं, बल्कि वित्तिय नियोजन का मूल आधार है. ऐसे में जयश्री जयस्वाल अपने संपर्क में आनेवाले लोगों की वास्तविक जरुरतों को समझकर उनके लिए बेहद उपयुक्त बीमा योजना प्रस्तुत करती है और बीमा को निवेश व बचत से जोडकर समझाती है कि, बीमा केवल मृत्यु पश्चात लाभ देनेवाला साधन नहीं है. बल्कि जीवनभर की वित्तिय योजनाओं का अभिनय हिस्सा है.
लगातार छठवीं बार एमडीआरटी क्वॉलिफाय करनेवाली जयश्री जयस्वाल अपनी सफलता का श्रेय अपने मैनेजर रितेश डांगरा, ब्रांच मैनेजर गौरव अग्रवाल तथा एडमिन मैनेजर श्रद्धा झारे व सागर नाले को देती है. साथ ही अपने सफर और सफलता की असली प्रेरणा अपनी बेटी देविशा को बताती है. जिसे देखकर उन्हें याद आता है कि, उन्होंने एक सुरक्षित व सम्मानजनक भविष्य के लिए वित्तिय व बीमा सलाहकार के तौर पर अपनी यात्रा शुरु की थी. इसके अलावा जयश्री जयस्वाल अपने सभी बीमा ग्राहकों के प्रति भी आभार ज्ञापित करती है. जिन्होंने उनकी सलाह पर भरोसा किया.

Back to top button