अमरावती

जेसी आई अमरावती सेंचूरियन जेसी वीक डबल धमाका

जेसी डॉ. स्वप्निल लढ्ढा एवं जेसी विशाल छंगाणी सप्ताह संयोजक नियुक्त

* जेसी डॉ. स्वप्निल लढ्ढा एवं जेसी विशाल छंगाणी सप्ताह संयोजक नियुक्त
अमरावती/ दि. 19-जेसीआई अमरावती सेंचूरियन संगठन व्यक्तिगत विकास प्रशिक्षण के लिए जाना जाता है. इस वर्ष अध्यक्ष जेसी अनिरूध्द राठी की अध्यक्षता में अध्याय द्बारा 122 से भी ज्यादा प्रशिक्षण प्रकल्प किए गए है. आंतरराष्ट्रीय, व्यवसाय सामाजिक अंतर्गत व्यवस्थापन आदि क्षेत्र में भी जेसीआई अमरावती सेंचूरियन जाना जाता है. वर्षभर यह संस्था अपने सदस्यों के लिए विविध प्रशिक्षण शिविर, गेट दुगेदर, रक्तदान शिविर एवं विविध समाज में लगनेवाले सामाजिक कार्य करते रहते है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 9 सितंबर से 15 सितंबर के बीच मेें जेसी सप्ताह पूरे जेसीआई इंडिया में मनाया जाता है और इसे जेसीआई की दिवाली की तरह मनाया जाता है. कहा जाता है कि इस दिवाली में पूरे सप्ताह भर समाज के लिए जेसीआई अपना योगदान देती है. मध्यभारत में जेसी आई कि नींव रखनेवाला शहर अमरावती है और इस कडी में वर्ष 2017 में अपनी सेवाएं देनेवाला अनुभवी अध्याय जेसीआई अमरावती सेंचुरियन है जिसकी पहचान आंचल ही नहीं. राष्ट्रीय स्तर पर अनूठी है इसी पथ पर पूरे वर्षभर जेसी आई अमरावती सेेंचुरियन जेसी अनिरूध्द राठी के नेतृत्व में कार्य कर रहा है और हाल ही में इनकी ही अध्यक्षता में आयोजित कार्यकारिणी की सभा में सर्वसम्मति से सप्ताह संयोजक कार्यकारिणी उपाध्यक्ष जेसी डॉ. स्वप्निल लढ्ढा एवं कोषाध्यक्ष जेसी विशाल छांगाणी नियुक्त हुए तथा जेसी अजय जवंजाल, जेसी श्रीनिवास लोखंडे, जेसी सचिन तांबट, जेसी सचिन राठी, लेडीजेसी चेताली जवंजाल सप्ताह सहसंयोजक नियुक्त किए गए. अपनी नियुक्ति स्वीकृति भाषण जैसी डॉ. स्वप्निल लढ्ढा एवं जेसी विशाल छांगाणी द्बारा अपनी पूरी टीम और सभी सदस्यों के साथ अध्याय के सभी मार्गदर्शक, भूतपूर्व अध्यक्ष निवृत्तमान अध्यक्ष वर्तमान अध्यक्ष के मार्गदर्शन में पूरे उत्साह के जेसीआई इंडिया द्बारा जैथरा इस थीम के अंतर्गत जैसी सप्ताह मनाया जायेगा. यह घोषणा की गई. सप्ताह के दिनों में प्रकल्प सूची में रटीओ बैनर विमोचन, दान प्रकल्प अंतर्गत मिठाई एवं वितरण का कार्यक्रम, रक्तदान शिविर, हेल्थ चेकअप कैंप, वाटर एटीएम इंस्टालेशन, मंदिर पुन: निर्माण में दान, वृक्षारोपण, मातृपृतृ पूजन, ईव्हीकल के बारे में जनजागृति मुख बधीर विद्यालय में अन्नदान ऐसे विविध प्रकल्पो के साथ मनायेंगे एवं आखरी दिन संस्था के वरिष्ठ एवं भूतपूर्व अध्यक्ष जेसीरेट चेयरपर्सन तथा पूरे सप्ताह में अभूतपूर्व योगदान देनेवाले अपने सभी साथियों का सम्मान इसमें किया जाता है. ऐसे इस महान दिवस का भी आयोजन किया गया है. इन सभी कार्य को यादगार बनाने की जिम्मेदारी जेसी डॉ. स्वप्निल लढ्ढा एवं जेसी विशाल छांगाणी सप्ताह संयोजक के रूप में एवं सह सप्ताह संयोजक जेसी अजय जवंजाल, जेसी श्रीनिवास लोखंडे, जेसी सचिन तांबट, जेसी सचिन राठी एवं लेडी जेसी चेताली जवंजाल (महिला समूह जेसी वीक डायरेक्टर) पर सौंपी गई है. उन्हें इस उपलक्ष्य में अध्याय के मार्गदर्शक गोपाल राठी, पूर्वाचंल अध्यक्ष मार्गदर्शक जेसी राजेश खंडेलवाल, पूर्वांचल अध्यक्ष मार्गदर्शक जेसी राजेश खंडेलवाल, पूर्वाध्यक्ष एवं मार्गदर्शक जेसी संजय लढा, जेसी उमेश पनपालिया, संस्थापक अध्यक्ष जेसी सीए मयूर झंवर, भूतपूर्व अध्यक्ष जेसी डा. सागर धनोडकर, जेसी राजेश राठी, जेसी प्रकाश तनवानी, जेसी जीतेश जाखोटिया, निवृतमान अध्यक्ष जेसी डॉ. आदित्य मार्कण्डेय, राष्ट्रीय प्रशिक्षक जेसी अनिल राठी, सचिव फणीन्द्र वाडकर, पूर्व जेसीरेटी चेअरपर्सन जेसी शीतल राठी, लेडी जेसी सीमा प्र सोमानी, लेडी जेसी नीता झंवर, लेडी जेसी शीतल हेडा, लेडी जेसी अर्चना बजाज 2023 जेसी रेट चेअरपर्सन जेसी कशिश जेसवानी एवं सभी कार्यकारिणी सदस्य, जेसी सदस्य , लेडी जेसी अर्चना बजाज 2023 जेसी रेट चेयरपर्सन जेसी कशिश जेसवान एवं सभी कार्यकार्यरिणी सदस्य, जेसी सदस्य, लेडी जेसी भाभियो द्बारा बंधाईयां प्रेषित की गई है. अध्याय अध्यक्ष जेसी अनिरूध्द राठी ने सभी अमरावती वासियों से विनती करते हुए आवाहन किया है कि सभी सप्ताह में सहभागी होकर इस वर्ष को सफल बनाए.

Back to top button