अमरावती

जेसी सप्ताह का आयोजन 9 सिंतबर से 15 सिंतबर तक

जेसी जयेश पनपालिया बने संयोजक

अमरावती/दि.२०– स्थानीय एवम मध्यभारत का प्राचीन अध्याय जेसीआय अमरावती विगत 62 वर्षों से निरंतर कार्य कर रहा है। हर वर्ष
की तरह, इस वर्ष भी अध्यक्ष जेसी अभिषेक नाहटा के अध्यक्षता में जेसीआय सप्ताह का आयोजन विगत 9 से 15 सितंबर 2020 को होंने जा रहा है. हाल ही में जेसीआय अमरावती की कार्यकारिणी सभा मे जेसी जयेश पनपालिया सर्वसम्मति से जेसी सप्ताह संयोजक नियुक्त किया गया. इसके अलावा सप्ताह सहसंयोजक के रुप में जेसी रविंद्र निंबालकर, जेसी सचिन शाहकार, जेसी प्रशांत वैष्णव, जेसी जॉनी जयसिंघानी, जेसी मोहक बरसय्या को नियुक्त किया गया.सालभर के कामों को देखते हुए जेसिरेट जिग्या देसाई को सर्वसम्मति से जेसिरेट सप्ताह प्रमुख एवम जेसिरेट शशी काकानी, जेसिरेट मीनल देसाई को जेसिरेट सहप्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया. भूतपूर्व अध्यक्ष जेसी गोपाल लढ्ढा, जेसी सप्ताह समन्वयक के रूप में नियुक्त किये गए.
इस सभा में भूतपूर्व अंचल अध्यक्ष जेसी विजय काकानी, जेसी महेन्द्र चांडक, अंचल निर्देशक प्रशिक्षण जेसी नयन काकानी, अंचल अधिकारी जेसी निखिल समदरीया, भूतपूर्व अध्यक्ष जेसी राजेन्द्र हेड़ा, जेसी गोपाल लढ्ढा, जेसी गौरव लुनावत, जेसी गिरिश चांडक, जेसी गोपाल बजाज, निवृतमान अध्यक्ष जेसी संतोष बेहरे, महिला समूह सभापति जेसिरेट मुस्कान जयसिंघानी एवं सम्पूर्ण कार्यकारिणी सदस्य इस सभा मे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button