चांदूर रेल्वे/दि.14– खेतों में काफी मेहनत करने के बावजूद फसलों को दाम नहीं मिलने के कारण एक किसान ने करीबन 350 संतरे के पेड़ों पर जेसीबी घुमाये जाने की धक्कादायक घटना तहसील के दहीगांव धावडे में घटी.
शरद महादेवराव डुकरे (55) की पांच एकड़ खेती में से 3.5 एकड़ खेत में 10 वर्षो से संतरे के पेड़ थे. लेकिन पेड़ों को जब से फल आने की शुरुआत हुई, तब से उन्हें मनमाफिक दाम नहीं मिला. संतरा उत्पादक किसान होकर भी उन्हें इस वर्ष 350 पेड़ों के संतरे सिर्फ 6 हजार रुपए मेंं बेचने पड़े. गत वर्ष यहीं माल 15 हजार रुपए में गया था. गत वर्ष बिक्री नुकसान में की. इस बार भी दाम न मिलने के कारण संतप्त शद ने नाइलाज पेड़ों पर जेसीबी चलाया. जेसीबी पेड़ों पर चलाते समय वे रो पड़े. लेकिन नाइलाज उन्हें यह करना जरुरी था.