अमरावतीमहाराष्ट्र

जेसीबी ने उखाड दिया तार, नागरिकों में आक्रोश

घंटों बत्ती रही गुल, मोबाइल नेटवर्क भी ठप पडे

* अचलपुर के झंडा चौक पर हुई घटना
अचलपुर/दि.3-अचलपुर शहर में पूर्व विधायक बच्चू कडू द्वारा विकास निधि से सडकों का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है. इसी क्रम में बिलनपुरा स्थित झंडा चौक पर नाली खुदाई के दौरान एक जेसीबी ने बिजली की अंडरग्राउंड मेन लाइन के तारों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके चलते जोरदार धमाका हुआ और मेन लाइन ट्रिप हो गई, जिससे कल सुबह 10 बजे से लेकर रात 10 बजे तक आधे से अधिक शहर अंधेरे में डूबा रहा.
बिजली विभाग के अधिकारियों ने तत्काल निरीक्षण कर मेन लाइन की मरम्मत के लिए अमरावती से एक विशेष टीम बुलाई. यह टीम दोपहर से देर रात तक युद्धस्तर पर काम करती रही.
* नेटवर्क भी ठप पडे
बिजली संकट के कारण नागरिकों में बेचैनी और आक्रोश देखा गया. इस क्षतिग्रस्त केबल से करीब 15 डीपी (डिस्ट्रिब्यूशन पॉइंट) जुडे थे, जो विभिन्न इलाकों में बिजली आपूर्ति करते हैं. इस कारण मोबाइल टॉवर, बीएसएनएल एक्सचेंज, जिओ, एयरटेल और वीआई नेटवर्क भी ठप हो गए. ऑनलाइन व्यवसायों और डिजिटल सेवाओं पर भी बुरा असर पडा.

Back to top button