अमरावती

जेसीआई अमरावती ने दिलायी राष्ट्रीय नैतिकता की शपथ

राठी करियर फोरम के 350 विद्यार्थियों ने लिया सहभाग

अमरावती/दि.10 – स्थानीय गुलशन टॉवर स्थित राठी करियर फोरम में 2 फरवरी को राष्ट्रीय नैतिकता दिन मनाया गया. जिसमें जेसीआई अमरावती द्बारा राष्ट्रीय नैतिकता की शपथ दिलाई गई. इस अवसर पर 350 विद्यार्थियों ने सहभाग लिया.
विद्यार्थियों को जेसीआई उपाध्यक्ष सतिश कडू द्बारा शपथ दिलाई गई. इस समय पूर्व अध्याय अध्यक्ष संतोष मालानी ने अपने जीवन में नैतिकता का महत्व विशद किया. इस अवसर पर अंचल उपाध्यक्ष एवं निवर्तमान अध्यक्ष अभिषेक नहाटा, उपाध्यक्ष संतोष मालानी एवं राठी करियर फोरम के संचालक सीए श्याम राठी, सचिव जयेश पनपालिया, अमन साहु तथा सदस्य, शिक्षक एवं पालक उपस्थित थे.

Back to top button