जेसीआई अमरावती अरोमा की कविता आडतिया बनी अध्यक्ष
23वें पदग्रहण समारोह में नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने ली शपथ
* वर्ष 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वालोें को किया गया सम्मानित
अमरावती/दि.7- जेसीआई अमरावती अरोमा का 23वां पदग्रहण समारोह बुधवार को होटल राज केटस में आयोजित किया गया. नवनियुक्त अध्यक्षा कविता आडतिया ने अध्यक्ष पद की शपथ लेते हुए महिलाओंं के सर्वागीण विकास के लिए काम करने की इच्छा जाहीर की.
इस पदग्रहण समारोह कार्यक्रम में अतिथि के रुप में पूर्व अंचल अध्यक्ष निर्मल मुनोत (नेशनल बिजनेस डायरेक्टर), नेशनल ट्रेनर पूर्व अंचल अध्यक्ष जेसीआई अनिल मुनोत, अंचल के उपाध्यक्ष कुशल झंवर, हरीश आडवानी, डॉ. कुंजन वेद, ब्रम्हकुमारी सीतादेवी एवं उनके सदस्य, माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्षा सुषमा मुंदडा, पूर्व अध्यक्ष जयश्री लोहिया, प्रभा झंवर उपस्थित थे. जेसीआई आस्था का पठन जेसीआई श्रावी टावरी ने किया. स्वागतगीत जेसी सरोज चांडक ने प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में वर्ष 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. निवर्तमान अध्यक्ष जयश्री लोहिया ने नवनियुक्त अध्यक्ष को शपथ दिलाकर अपना कार्यभार सौंपा. इस अवसर पर नई कार्यकारिणी एवं सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई. नई कार्यकारिणी में 20 नए सदस्य जोडे गए है. कार्यक्रम में अन्य अध्याय के अध्यक्ष जयेश पनपालिया, महेंद्र चांडक, अनिरुद्ध राठी, नम्रता पावडे उपस्थित थे. संचालन माधुरी ने तथा सचिव निधि मुंधडा ने आभार माना. समारोह में अरोमा की मार्गदर्शिका जेसी प्रभा झंवर, पूर्वाध्यक्षा जयश्री लोहिया, जयश्री चांडक, डॉ. निर्मल राठी, अर्चना लाहोटी, संगीता राठी, सुषमा भूतडा, समता केडिया, भाग्यश्री पांडे, हर्षा खंडेलवाल उपस्थित थे. नई कार्यकारिणी में जूनियर उत्कर्ष राठी, काजल साबू, वर्षा राठी, राधिका झंवर, रचिता जाकोटिया, निशा मंचनकर, मीता राठी, श्रावी टावरी, निधि मुंधडा, नमिता तिवारी, सारिका मिश्रा, हिमाचली नवलानी, सरोज चांडक, नीता झंवर, हेमा झंवर, सुजाता गांधी जया चांडक, सरिता कासट, मीना सोमानी, नीता भैया, वैद्य करवा, नेहा कटकोरिया, ज्योति भाटिया, तारा ननवानी का समावेश किया गया है.