अमरावतीमहाराष्ट्र

जेसीआई अमरावती ने मनाया गणतंत्र दिवस

देशभक्ति और मानवता की अनूठी मिसाल पेश की

अमरावती/दि.1– इस वर्ष गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जेसीआई अमरावती ने न केवल देशभक्ति का जश्न मनाया, बल्कि मानवता की सेवा के अपने आदर्श को निभाते हुए समाज के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया. दो ध्वजारोहण कार्यक्रमों में देशभक्ति का जश्न गणतंत्र दिवस के इस पावन दिन की शुरुआत सुबह 7:00 बजे रामदेव बाबा मंदिर, राजापेठ, अमरावती में ध्वजारोहण से हुई. यह गरिमामय समारोह जेएफडी एडवोकेट महेंद्र चांडक के हाथों संपन्न हुआ. राष्ट्रध्वज के फहरते ही हर किसी का दिल गर्व और देशभक्ति से भर उठा. इसके बाद सुबह 7:30 बजे भारतीय कन्या विद्यालय, मालू लेआउट, रिंग रोड, अमरावती में दूसरा ध्वजारोहण हुआ, जिसे जेसीआई अमरावती के अध्यक्ष, जेसीआई सीनेटर दीपक लोखंडे के हाथों संपन्न किया गया. राष्ट्रगान के साथ पूरे वातावरण में देशभक्ति की भावना चरम पर थी. गणतंत्र दिवस के शुभ दिन पर सभी बच्चों को उनकी साइज के अनुसार जूते वितरित किए. स्कूल बच्चों की देशभक्ति से सराबोर प्रस्तुतियां जूते और स्टेशनरी के वितरण कार्यक्रम के दौरान, भारतीय कन्या विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति गानों पर दिल को छू लेने वाले नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. उनकी प्रस्तुतियों ने वहां मौजूद हर व्यक्ति का दिल जीत लिया. बच्चों के जोश और मेहनत ने इस कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया, और सभी दर्शकों को गर्व और प्रेरणा से भर दिया.
इस अवसर पर दीपक लोखंडे, अंकित पुरवार, भूषण परिहार, जयेश पानपलिया, आदेश झंवर, अतुल लवंगे, विशाल वानखड़े, धनंजय भाकरे, नागराज पाटिल, कविता नागराज पाटिल, स्वाति पुरवार, विशिता समदरिया, रश्मि लड्डा, सीमा बेहरे, आशीष किनेकर, मनीष तल्डा, सिद्धिविनायक धनोकार, प्रशांत वैष्णव ने कार्यक्रम की सफलता में सहयोग दिया.
इस आयोजन को सफल बनाने में जेसीआई अमरावती के सदस्यों गिरीश चांडक, संतोषजी बेहरे, शेलेजा चांडक, सतीश कडू, जॉनी जयसिंघानी, पूजा लोखंडे, अमन साहू, कौस्तुभ लोखंडे, तनिश लोखंडे और गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस कार्यक्रम की सफलता के पीछे जेसीआई अमरावती के अध्यक्ष सेन दीपक लोखंडे, सचिव अंकित पुरवार, उपाध्यक्ष (सामाजिक) अतुल लवंगे, संचालक (सामाजिक) भूषण परिहार, प्रकल्प संचालक मोहक बरसैया और विशाल वानखडे सहित सभी सदस्यों का मार्गदर्शन रहा.

Back to top button