जेसीआई अमरावती सेंचुरियन को पांचवां पदग्रहण समारोह हुआ
बैंक ऑफ बडोदा की क्षेत्रीय प्रमुख नंदिनी गायकवाड ने किया मार्गदर्शन
अमरावती/दि.18 – अमरावती सेंचुरियन की वर्ष 2021 के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का पांचवा पदग्रहण समारोह शनिवार रात 8.30 बजे स्थानीय गांधी चौक स्थित रैलिश होटल में संपन्न हुआ. इस और बतौर अतिथि बैंक ऑफ बडोदा की क्षेत्रिय प्रमुख नंदिनी गायकवाड ने मार्गदर्शन किया. उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन का सामाजिक कार्य में योगदान उन्हें प्रसिध्द तो दिला सकता है, लेकिन उन्हें आर्थिक रुप से सक्षम नहीं बना सकता. इसके लिए संगठन को किसी ऐसी यंत्रणा की आवश्यकता होती है, जो उन्हें आर्थिक रुप से सक्षम बनाने में सहयोगी साबित हो सके, इसका एकमात्र पर्याय है बैंकिंग क्षेत्र यह आपको आर्थिक रुप से सक्षम बनाने में सहयोग कर सकता है.
कार्यक्रम में अंचल 13 के अध्यक्ष अनुप गांधी, अंचल 13 के उपाध्यक्ष राहुल पवार के साथ पूर्व कार्यकारिणी अध्यक्ष आईपीपी प्रकाश तनवानी, सचिव हर्षित पच्चीकर, जेसीरेट शितल हेडा, युथ विंग के पारश शाह, जेसीरेट कुणाल जेसवानी आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. अंचल अध्यक्ष अनुप गांधी ने कहा कि सामर्थ और एकता ही संगठन को बेहतरीन कार्य करने में सहयोग देती है. अपने सदस्यों को साथ लेकर कार्यकार करें. आगामी समय में जेसीआई व्दारा लेस्टस् टॉक बिजिनेस, कापी विथ बिजिनेस आईकॉन जैसे उपक्रम लिये जा रहे है. जिसमें जेसीआई की विविध संगठनों ने उत्साह के साथ सहभागी होने का आह्वान उन्होंने किया. विशेषकर आनेवाले समय युथ विंग के गेट टूगेटर के साथ जेसीआई सदस्यों के परिवार को भी इस उपक्रम से जोडने का आह्वान किया. अध्यक्ष जितेश जखोटिया ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्य सचिव मयुर हेडा, आईपीपी प्रकाश तनवानी, वीपी मैनेजमेंट डॉ.आदित्य माकर्डेय, वीपी ट्रेनिंग सागर खंडेलवाल, कम्युनिटी हर्षित पच्चीगर, बिजिनेस सीए मधुर झंवर, कोषाध्यक्ष फणींद्र वाडकर, डायरेक्टर मैनेजमेंट कुलभुषण गावंडे, डायरेक्टर ट्रेनिंग अमोल अग्रवाल, डायरेक्टर कम्युनिटी डॉ.स्वप्नील लढ्ढा, डायरेक्टर बिजिनेस धीरज सारडा, डायरेक्टर इंटरनैशनल संतोष जेसवानी, सहसचिव राहुल खंडेलवाल, सह कोषाध्यक्ष अनिरुध्द राठी, बलेटिन एडिटर डॉ.अमीत आकोलकर, एमईसीसी मनोज पुरसवानी, डॉ.मनमोहन सोनी, पीआरओ राहुल जावरकर, विशाल छांगाणी, महिला समूह अध्यक्षा अर्चना बजाज, युवा समूह के अध्यक्ष चिराग बगदाई, जेसीरेेट निधि केडिया को शपथ दिलाई. कार्यक्रम की शुरुआत दीपप्रज्वलन से किया गया. पश्चात सदस्यों ने एक दूसरे को नई जिम्मेदारी सौंपी. जेसीआई अमरावती सेंचुरियन में शामिल हुए नए सदस्यों को शपथ दी गई.
कार्यक्र म में वरिष्ठ मार्गदर्शन राजेश कालोनी, सुरेश साबू, मनोज कलानी, महेश गट्टाणी, संजय लढ्ढा, उमेश पनपालिया, गोपाल राठी, पूर्व अध्यक्ष मयूर झंवर, सागर धनोडकर, सीए राजेश राठी तथा जेसीआई के अन्य सदस्य भी बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन दिप्ती मुंधडा, मनोज पुरसवानी, सुरेश साबू ने किया.