सातों दिन विभिन्न सामाजिक उपक्रमों का होगा आयोजन
अमरावती-दि.2 स्थानीय जुनियर चेंबर इंटरनेशनल यानी जेसीआई अंतर्गत कार्य करनेवाले जेसीआई अमरावती सेंच्यूरियन क्लब द्वारा अपने क्लब की परंपरा के अनुरूप 31 अगस्त से 7 सितंबर के दौरान जेसीआई सप्ताह का आयोजन किया गया है. जिसका विगत 31 अगस्त को समारोहपूर्वक प्रारंभ हुआ और इस सप्ताह के तहत विभिन्न सामाजिक उपक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
जेसीआई अमरावती सेंचुरियन के अध्यक्ष डॉ. आदित्य मार्कण्डेय के नेतृत्व में कार्य करनेवाले क्लब के पदाधिकारियों व सदस्योें की विगत दिनोें जेसीआई सप्ताह को लेकर सभा आयोजीत की गई थी. जिसमें जेसीआई सप्ताह के संयोजक पद पर क्लब के सचिव अनिरुद्ध राठी तथा सहसंयोजक पद पर फणींद्र वाडकर, डॉ. अमित आकोलकर, मनोज पुरसवानी, सागर खंडेलवाल की नियुक्ति की गई. जेसीआई द्वारा इस वर्ष जेसीआई सप्ताह का आयोजन ‘नमस्ते’ शीर्षकवाली थीम के तहत किया गया है. इस सप्ताह में 31 अगस्त से 9 सितंबर तक गणपति सजाओ स्पर्धा ली जा रही है, जिसमें अमरावती शहरवासी इनमें बढ़चढकर हिस्सा ले रहे है. इसके साथ ही क्लब की महिलाओं के लिए गणपति सजाओ, पूजा थाली सजावट प्रतियोगिता, मोदक बनाओ, रंगोली स्पर्धा, फायरलेस कुकिंग स्पर्धा, बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, ड्राइंग प्रतियोगिता तथा कराओके स्पर्धा रखी गई है. सप्ताह का प्रारंभ भोजन वितरण, हेल्थ चेकअप कैम्प, डेंटल चेकअप, शुगर चेकअप कैम्प, बूस्टर डोज, नि:शुल्क दवाई वितरण करने के साथ ही आरटीओ के सहयोग से शहर में यातायात नियमों को लेकर जनजागृति करने हेतु बैनर-पोस्टर लगाकर किया गया. वहीं इस आयोजन के दूसरे दिन मिठाई वितरण करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करनेवाली अमरावती शहर की प्रतिष्ठित युवा उद्यमी महिलाओं का सम्मान किया गया. साथ ही आयोजन के तीसरे दिन स्त्री-पुरुष समानता जागृति एवं महिला सक्षमीकरण प्रशिक्षण का उपक्रम संपन्न हुआ. वही इस आयोजन के चौथे दिन जेसिस द्वारा स्वास्थ के प्रति जागरूकता निर्माण करने साइकिल रैली, दौड़ प्रतियोगिता, स्वच्छता के प्रति जागरूकता, शुद्ध जल, साइक्लोथॉन, रक्तदान शिबीर, डेंटल चेकअप कैम्प, युवाओं हेतु रोजगार शिविर का आयोजन होगा और पांचवे दिन रेन वॉटर हार्वेस्टिंग अवेयरनेस प्रोग्राम, वृक्षारोपण व पर्यावरण संवर्धन, वाटर प्यूरीफायर का इंस्टालेशन, शांति व भाईचारा हेतु जागरूकता रैली दौड़ का आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा आयोजन के छठवें दिन पासपोर्ट रजिस्ट्रेशन शिबीर एवं गांधी चौक पर ऑनेस्टी शॉप का उद्घाटन तथा सातवें दिन सुबह एवं शाम में भोजन वितरण एवं मिठाई वितरण, संस्था के वरिष्ठ एवं भूतपूर्व अध्यक्ष तथा पुरे सप्ताह में अभूतपूर्व योगदान देनेवाले अपने सभी साथियों का सम्मान किया जायेगा.
इन तमाम आयोजनों को सफल बनाने हेतु जेसी सप्ताह के संयोजक अनिरूद्ध राठी सहसंयोजक सागर खंडेलवाल, मनोज पुरसवानी, फणींद्र वाडकर, डॉ. अमित आकोलकर, कशिश जेसवानी के साथ ही अध्याय के मार्गदर्शक गोपाल राठी, राजेश खंडेलवाल, संजय लड्ढा, उमेश पनपलिया, जितेश जाखोटिया, सीए मयूर झवर, सागर धनोड़कर, राजेश राठी, प्रकाश तनवानी, कार्यकारीणी सदस्य एवम पूर्व महिला समूह सभापति शीतल राठी, सीमा सोमानी, नीता झवर, शीतल हेडा, अर्चना बजाज आदि प्रयासरत है. यह जानकारी जेसीआई अमरावती सेंच्यूरियन के प्रसिद्धि प्रमुख आशीष मूंधड़ा ने दी हैं.