जेसीआई अमरावती सेंचुरियन ने निकाली जनजागरण साइकिल रैली
जिलाधिकारी कटियार ने दिखाई हरी झंडी
अमरावती/दि.26-लोकतंत्र का महाउत्सव लोकसभा चुनाव मतदान प्रक्रिया अमरावती लोकसभा क्षेत्र में आज संपन्न हुई. मतदान तिथि से पूर्व जिले में बडे पैमाने पर जनजागरण किया गया. नवमतदाता तथा मतदाताओ शहर के नागरिकों का योगदान बढ़ाने व्यक्तिगत विकास क्षेत्र में अग्रेसर विश्व प्रसिद्ध सामाजिक संस्था जेसीआई का अध्याय जेसीआई अमरावती सेंचुरियन ने मतदाता जागरूकता अभियान साइकिल रैली का शहर में आयोजन किया था.
स्थानीय रानी दुर्गावती चौक (गर्ल्स हाईस्कूल चौक) से डॉ बाबासाहेब आंबेडकर चौक, मालवीय चौक जयस्तंभ जवाहर रोड गांधी चौक अंबादेवी परिसर दिपार्चन होते हुए राजापेठ चौक कंवर नगर चौक फर्शी स्टॉप मोती नगर शिवटेकडी होते हुए पुनः रानी दुर्गावती चौक पर शानदार समापन हुआ. मतदान जागृती से प्रेरित नारों से शहर को गुुंजायमान कर दिया. रैली पर कंवर नगर में पुष्प वर्षा महाजन फ्लावर्स की और से की, ठंडे पानी की व्यवस्था दवांडे इनके आशिर्वाद पूजा सामग्री की और से किया गया था. समापन स्थल पर सभी के लिए स्वादिष्ट अल्पोपहार की व्यवस्था की गईं थीं. रैली की सफलता हेतु अध्याय अध्यक्ष मयूर हेडा, सचिव अमोल अग्रवाल, भूतपुर्व अध्यक्ष डॉ सागर धनोडकर, साइकल स्वार राजू महाजन, प्रवीण जैसवाल, विजय धुर्वे, डॉ सुरीता डफले, जेसीआई अमरावती सेंच्युरियन प्रकल्प प्रमुख राज पनपालिया, रवि बजाज, मुकेश मेघानी, खुशाल राठी आदि ने अथक परिश्रम किए. रैली में महीला सायकल सवारों का भी उल्लेखनीय योगदान रहा जिसमें प्रमुखता से कविता धुर्वे, वैखरी कलमकर, रीना काले, वर्षा राजुरकर, अंजली झोड़, स्मिता मोरखड़े, वैशाली सरगे, जया शिरभाते, शालिनी सेवानी, राधा राजा, विश्वजा वानखेड़े, शालिनी महाजन, मेघा कराले, मेजर विनोद वानखेड़े ,अशोक राजूरकर, अतुल कलमकर, सचिन पारेख, आयुष जोहारपुरकर, हृषिकेश गभने, सूरज मढावी, देवानंद भोजे , आनंद वानखेड़े, तुषार गुल्हाने, संदिप बागडे,मनीष सिरवाणी, कुणाल गुप्ता, कौस्तुभ लवाटे, बकुल कक्कड आदीने सहभाग लिया. रॅली के सफल आयोजन के लिये जिल्हाधिकारी सौरभ कटियार उपविभागीय अधिकारी अंचल अध्यक्ष प्रतिक सराडा, आधिकारिक अंचल उपाध्यक्ष सौरव गट्टानी, अंचल संचालक निवृत्तमान अध्यक्ष अनिरुद्ध राठी, मार्गदर्शक राजेश खंडेलवाल, गोपाल राठी, उमेश पनपालिया, संजय लढ्ढा,पूर्वाध्यक्ष मयूर झंवर, राजेश राठी, प्रकाश तनवानी, जितेश जाखोटिया, डॉ आदित्य मार्कंडेय, कार्यकरिणी सदस्य डॉ स्वप्निल लढ्ढा ,हर्षित पच्चीगर, सागर खंडेलवाल, संतोष जसवानी,आशीष मुंदडा, फणींद्र वाडकर, सचिन तांबट, श्रीवल्लभ जोशी, महीला समुह सभापति सोनल पच्चीगर, शीतल राठी, नीता झंवर, सीमा सोमानी, शीतल हेडा,अर्चना बजाज, कशिश जेसवानी, तृष्णा धनोडकर, ज्योती पनपलिया, जयश्री लढ्ढा, सुनीता खंडेलवाल आदि ने बधाई दी.