अमरावती

जेसीआई अमरावती सेंचुरियन महिला समूह धूमधाम से मनाया जेसी वीक

विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया आयोजन

अमरावती/दि.16 जेसीआई अमरावती सेंचुरियन महिला समूह ने जेसी विक धूमधाम से मनाया. जेसीआई अमरावती सेंचुरियन महिला समूूह को व्यक्तिगत विकास के लिए जाना जाता है. 2023 में पूरे वर्ष महिला समूह सभापति कशिश जेसवानी, सचिव दीपा लड्ढा, सहसचिव चैताली जावंजड एवं उनकी पूरी टीम ने मिलकर सुंदर कार्य अध्याय के लिए किए जेसी वीक दिवाली की तरह 9 सितंबर से 15 सितंबर मनाया जाता है. जिसमें अध्याय के अध्यक्ष अनिरुद्ध राठी, जेसी विक डायरेक्टर स्वप्निल लड्ढा, विशाल छांगानी, महिला समूह चैताली जावंजाड एवं को डायरेक्टर्स अजय जावंजड, श्रीनिवास लोखंडे, सचिन तामबट, सचिन राठी सुंदर कार्य कर रहे हैं. महिला समूह द्वारा 10 सितंबर दोपहर 2 से 5 बजे तक लोहाना महाजन वाडी में कार्यक्रम संपन्न हुआ.
अध्याय के वरिष्ठ मार्गदर्शक गोपाल राठी, फाउंडर चैयर पर्सन शीतल राठी का मार्गदर्शन मिला. इस अवसर पर पूर्व पार्षद एवं माहेर बहुउद्देशीय संस्था की अध्यक्ष सुरेखा लुंगारे प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थी. कार्यक्रम दौरान स्नेहल झंवर एवं नीतू हंसवानी ने रोमांचक एंट्री गेम का आयोजन किया था. तत्पश्चात ब्यूटीशियन खुशबू आहूजा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें सेल्फ मेकअप और स्किन केयर हेयर केयर प्रोडक्ट नॉलेज ऑडियंस द्वारा पूछे गए सवाल जवाब डाउट्स सभी ब्यूटीशियन ने अवगत करवाया. पश्चात जुम्बा इंस्ट्रक्टर रीटा उधवानी द्वारा बहुत सुंदर नृत्य प्रदर्शन करवाया एवं क्लैप योग सभी ने मिलकर डांस एंजॉय किया. जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. अंत में महिला समूह सभापति कशिश जेसवानी ने अपना मनोगत व्यक्त किया. तथा अध्याय के वरिष्ठ मार्गदर्शक गोपाल राठी, अध्यक्ष अनिरुद्ध राठी, मुख्य अतिथि सुरेखा लुंगारे ने अपने विचार व्यक्त किए. जेसी वीक में ली गई मटकी सजाओ व अन्य प्रतियोगिता में दीप्ति मुंदड़ा, सपना धोधानी, स्वाति छांगानी, दीपा लड्ढा विजेता रही. इन सभी विजेताओं को सुरेखा लुंगारे के हाथों पुरस्कार वितरित किए गए. अध्याय के सभी वरिष्ठ मार्गदर्शक राजेश खंडेलवाल, संजय लड्ढा, उमेश पनपालिया, गोपाल राठी, सुनीता खंडेलवाल, जयश्रीजी लड्ढा, ज्योति पनपालिया, मयूर झंवर, सागर धनौरकर, प्रकाश तनवानी, जितेश जाखोटिया, आदित्य मार्कंडेय, शीतल राठी, सीमा सोमानी, नीता झंवर, शीतल हेड़ा, अर्चना बजाज आदि ने सभी ने बधाई दी.

Related Articles

Back to top button