जेसीआई अमरावती सेंचुरियन का 7 वां पदग्रहण समारोह कल
अध्यक्ष बने अनिरूध्द राठी तथा सचिव फनिंद्र वाडकर
अमरावती/ दि. 7– जेसीआई अमरावती सेंचुरियन अपने सातवें वर्ष में पर्दापण करने जा रहा है. अपने कार्यो से अंबा नगरी में अपनी एक अलग पहचान बनानेवाला यह अध्याय है. अध्याय का सातवा पद ग्रहण समारोह स्थानीय होटल रेलिश में रविवार 8 जनवरी 2023 को आयोजित किया गया है. इस समारोह में संस्था के अध्यक्ष पद पर अनिरूध्द राठी शपथ ग्रहण करेंगे. तत्पश्चात 2023 की पूर्ण संपूर्ण नई कार्यकारिणी शपथ ग्रहण करेंगी. जिसमें जुनियर सभापति के रूप में जुनियर अंशुल नरेंद्र छावछरिया, सभापति के रूप में जेसी लेट रमन गोपाल राठी एवं जेसी रेट सभापति के रूप में लेडी कशिश जसवानी शपथ लेंगे. महिला समूह सचिव लेडी जेसी दीपा लढ्ढा एवं महिला समूह सह सचिव के रूप में चैताली जवंजाल नियुक्त किए गए. इस समारोह में अध्याय के मार्गदर्शक गोपाल राठी, विशेष अतिथि के रूप में अंचल के जितेंद्र बोरा एवं पद ग्रहण समारोह अधिकारी के रूप में उपस्थित होंगे. जेसीआई यह एक अंतरराष्ट्रीय संस्था जो 147 देशों से भी ज्यादा देशों में कार्यरत है. समाज में अपने कार्यो से यह संस्था अव्वल नंबर पर है. रक्तदान, विविध ट्रेनिंग, बिजनेस ट्रेनिंग प्रोग्राम्स यह सभी इस संस्था के माध्यम से किए जाते हैं.
जेसीआई अमरावती सेंचुरियन इस संस्था में वरिष्ठ मार्गदर्शक के रूप में राजेश खंंडेलवाल, गोपाल राठी, संजय लढ्ढा, उमेश पनपालिया, भूतपूर्व अध्यक्ष के रूप में सीएम मयूर झंवर, डॉ. सागर, धनोडकर, राजेश राठी, प्रकाश तनवानी, जितेश जाखोटिया एवं आईपीपी के रूप में डॉ. आदित्य मारकंडे अपनी सेवाएं अध्याय को देते आए हैं. वर्ष 2023 कार्यकारिणी के रूप में जेसी फनींद्र वाडकर सचिव, उपाध्यक्ष के रूप में डॉ. स्वप्निल लढ्ढा, सागर खंडेलवल, हर्षित पच्चीगर, अमित अकोलकर, संतोष जेसवानी नियुक्त किए गए है. कोषाध्यक्ष के रूप में विशाल छंगानी एवं सह कोषाध्यक्ष के रूप में अमोल अग्रवाल के अलावा सह सचिव के रूप में अजय जवंजाल साथ ही संचालक के रूप में डॉ. हर्षल दाभाडे, आशीष मुंधडा, नीलेश मिरानी, रवि भोजवानी, उल्लास घराड किए गए है. स्वीकृत सदस्यों के रूप में कुलभूषण गावंडे, मनोज पुरस्वानी, श्री निवास लोखंडे, अनुराग केला यह नियुक्त किए गए है. सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पूर्व जैसी रेट सभापति शीतल राठी, सीमा सोमानी, नीता झवंर, शीतल हेडा, अर्चना बजाज आदि ने शुभकामनाएं दी.