सचिव बने माहुलीकर, कोषाध्यक्ष पद पर गुप्ता
अमरावती/दि.24- जेसीआय अमरावती क्लासिक का 23 वां पदग्रहण समारोह हाल ही में संपन्न हुआ. इस अवसर पर अध्यक्ष अक्षय काबरा एमटीएम ने पदभार संभाला. इस सेवाभावी संस्था का हर वर्ष जेसीआय के संविधान के अनुसार पदग्रहण समारोह होता है. जिसमें नवनियुक्त अध्यक्ष पद और गोपनीयता की शपथ लेता है. इसी स्वरुप नवनियुक्त सचिव एवं कार्यकारिणी ने अपने पदभार को संभालकर अपना दायित्व संभाला. इस समय पूर्व अध्यक्ष आशीष मूंदड़ा ने अपने कार्यकाल का लेखाजोखा प्रस्तुत किया. साथ ही अपनी कार्यकारिणी को स्मृति चिन्ह प्रदान किये. नवनियुक्त अध्यक्ष अक्षय काबरा ने अपने भाषण में सभी पूर्व अंचल अध्यक्ष, पूर्व अध्याय अध्यक्ष और सभी सदस्यों का स्वागत किया इस समय अध्याय की फर्स्ट लेडी प्रिया मूंदड़ा ने जेसआय पीन और पुष्पगुच्छ देकर फर्स्ट वर्ष 2023 फर्स्ट लेडी पल्लवी काबरा कोक अपना पद सौंपा.
समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में न्यूरोसर्जन डॉ. आनंद काकानी उपस्थित थे. उन्होंने अपने संबोधन में अध्यक्ष और कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी.कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रुप में उपस्थित अध्याय के पूर्व अध्यक्ष व जेसीआय इंडिया के नेशनल डायरेक्टर निर्मल मुणोत ने सभी को जेसीआय इंडिया के इस वर्ष का विजय बताया. समारोह में नाशिक से विशेष अतिथि पधारे अंचल अध्यक्ष जितेन्द्र बोरा ने संस्था से जुड़े सदस्यों को शपथ दिलाई व पुष्प देकर उनका स्वागत किया. इस अवसर पर अंचल उपाध्यक्ष डॉ. आदित्य मार्कण्डेय, भूतपूर्व अध्यक्ष फोरम के अध्यक्ष रघू परमार मंचासीन थे.
जेसीआय अमरावती क्लासिक की नई कार्यकारिणी में सचिव पद पर युवा व्यवसायी शुभम माहूलीकर, उपाध्यक्ष नीलेश शर्मा, स्वागत मुणोत, आशीष शर्मा, तुषार बांगानी, आशीष दहेकर, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, संचालक आशीष करुले, पियूष ठाकरे, अंशुल खंडेलवाल, अभिषेक जंगले, पराग सोमानी रहेंगे. जिनके साथ अध्यक्ष अक्षय काबरा वर्षभर सामाजिक व व्यक्तिगत विकास हेतु कार्य करेंगे. इस वर्ष जेसीआय अमरावती क्लासिक ने दो युथ विंग को लाथ लेकर नये कार्य करने का मानस बनाया है. जिसमें यूथविंग येअरपर्सन के रुप में यश अग्रवाल और खुशी मुणोत को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
कार्यक्रम में पुरस्कारों की घोषणा सुषमा मुणोत ने की. जेसी आस्था व मिशन का पठन संजय गुप्ता, नए सदस्यों एवं कार्यकारिणी के नामों की घोषणा तुषार बांगानी, फ्लैगशिप प्रोजेक्ट की जानकारी नीलेश शर्मा, संचालन खुशी मुणोत, आभार प्रदर्शन सचिव शुभम माहुलीकर ने किया. समारोह में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश चांडक, पूर्व अंचल अध्यक्ष संजय आचलिया, अनिल मुणोत, भरत शर्मा, आशिष दुधे, घनश्याम सोनी,रघु परमार, बिलाल जलीवाला, प्रवीण ओझा, प्रल्हाद रंगारी, सुनील बजाज, सौरभ डागा, लकीश पनपालिया, पंकज कटारिया, अभिषेक जांगले, नितिन कटारिया, पियूष ठाकरे, उपमा देवडा, अंकिता मुणोत, श्वेता पनपालिया, किरण शर्मा, आशीष ओसवाल, आसरा मिर्जा, आशीष करुले, यशराज देवडिया, अमोल ठाकरे, श्रीकांत वर्मा, नरेश सोनी, दीपक साबू, शशिकांत सोनी, धर्मेन्द्र मुणोत, स्वप्निल खेडकर, रुपेश वाणी, अमृता वाणी, योगिता ओझा,तारा सोनी, मयूरी दहेकर, अवैस खान, भूषण आखरे, अमिता मुणोत, प्रणिता ओसवाल, राजेन्द्र देवडा, सुनील राजकरने, रानी ठाकरे, ज्योति चोपड़ा, सार्थक संदेकर,सुनील राजकरने, नीता साबू, उमेश साबू आदि सहित अंचल कार्यकारिणी सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे.