अमरावती

जेसीआई अमरावती गोल्डन प्रिंसेस का हुआ पदग्रहण समारोह

पूर्व अंचल अध्यक्ष अनिल मुणोत के हाथों हुआ इंस्टॉलेशन

* नवनिर्वाचित अध्यक्ष भावना उताणे की टीम ने संभाला पदभार
अमरावती/दि.26– विगत एक ही वर्ष के कार्यकाल में सामजिक कार्यो के कई नए कीर्तिमान स्थापित करने वाले जेसीआई अमरावती गोल्डन प्रिंसेस क्लब का गत रोज स्थानीक होटल राई जीरा में द्बितीय पदग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्षय वैशाली जाधव ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष भावना उताणे को अपना पदभार सौंपा तथा जेसीआई क्लब के पूर्व अंचल अध्यक्ष अनिल मुणोत ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष भावना उताणे व उनकी टीम को पद व गोपनियता की शपथ दिलाई. साथ ही उन्हें उनके आगामी कार्यकाल के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दी.
इस अवसर पर डॉ. पंजाबराव देशमुख विधि महाविद्यालय की प्राचार्य एड. वर्षा देशमुख, क्लब के अंचल अध्यक्ष जीतेंद्र बोरा व अंचल उपाध्यक्ष डॉ. आदित्य मार्कंडेय बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे. जिन्होंने अपने समायोचित विचार व्यक्त किए. इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष वैशाली जाधव ने एक वर्ष के दौरान किए गए अपने कामों का लेखा जोखा प्रस्तुत करने के साथ ही बेहतर कार्य करने वाले अपने साथियों का सम्मान भी किया. जिसके उपरांत उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष भवना उताणे को अपना पदभार सौंपा. जिसके बाद अध्यक्ष भावना उताणे व उनकी टीम ने पद व गोपनियता की शपथ ली.
इस अवसर पर गोल्डन जेसीस के फोरम अध्यक्ष ज्ञानेश्वर टाले, डॉ. पुरुषोत्तम झंवर, सांरग राउत, सतीश राठी, निलेश देशमुख, अशोक जाजू, डॉ. रश्मी नागलकर, डॉ. ऋषिकेश नागरल, मेघा बोबडे, अनिरुद्ध राठी, आरती देशमुख, रंजना वानखडे, लीला झंवर, डॉ. सूचिता चेपे, छाया कालमेघ, स्वराली कराले, डॉ. स्वाती टोंगले, रसिका राजनेकर, डॉ. शिल्पा ढवले, दीपाली बाभुलकर, एड. सपना विधले, शिल्पा कराले, डॉ. श्रद्धा काकडे, सुचिता बर्वे, डॉ. रुपाली कावरे, वैशाली शेंडे, स्नेहल विरुलकर, वैशाली ढापुलकर, ज्योत्सना मेहकरे, अर्चना कांडलकर, मिनल देशमुख, सरिता दासवानी, रुपा धांदे, रेखा देशमुख व छाया राउत आदि सहित अनेकों जेसीस सदस्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button