अमरावती

जेसीआई अमरावती को सबसे ज्यादा ७ राष्ट्रीय पुरस्कार

दिल्ली में हुआ सम्मान, निंबालकर को १७ सर्टिफिकेट्स

अमरावती/दि. ४– जेसीआई अमरावती को सर्वोच्च सबसे ज्यादा ७ राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. अध्यक्ष रवींद्र निंबालकर को विभिन्न प्रकल्प के लिए १७ सर्टिफिकेट्स १० जेसी नेशनल पीन्स इन राष्ट्रीय सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. दिल्ली नेटकॉन २०२२ में जेसीआई अमरावती को महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सर्वोत्कृष्ट राष्ट्रीय जेसीआई सप्ताह राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशु सराफ ने अमरावती के अध्यक्ष रवींद्र निंबालकर एवं संपूर्ण जेसीआई अमरावती की टीम को नवाजा. निंबालकर ने अपनी कार्यशैली से प्रख्यात जेसीआई अमरावती संस्था में २०२२ में अध्यक्ष के रूप में सहयोगियों के साथ मिलकर प्रकल्पों की झड़ियां लगाई. जिसमें मुख्यत: आदिवासी क्षेत्र चिखलदरा में स्कूल दत्तक लेना, राज्य आरक्षित पुलिस बल गट क्र. ९ अमरावती के परिसर में ७५ पौधारोपण, शिवटेकडी में पंछियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था, स्कूलों में वॉटर प्यूरीफायर, कोविड टीकाकरण शिविर, रक्तदान शिविर, सहित अनेक उपक्रम आयोजित किए. उनके द्वारा किए गए कार्यों को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह में नरेंद्र बरडिया, राजेश चांडक, डॉ.नीलेश झंवर, सौरभ बरडिया, जितेंद्र बोरा, अनूप गांधी, भरत बजाज, निर्मल मुनोत, प्रतीक सारडा, सुषमा शुक्ला, स्मृति व्यवहारे, रवींद्र निंबालकर सहित जेसी सदस्य उपस्थित थे. जेसीआई अमरावती को मिले सम्मान पर रवींद्र निंबालकर और उनकी टीम को पूर्व अंचल अध्यक्ष अमृत मुथा, विजय काकाणी, महेंद्र चांडक, कमल खंडेलवाल, राजेंद्र हेडा, प्रशांत चौधरी, कन्हैया पच्चीगर, गिरीश चांडक, गोपाल लढ्ढा, गौरव लुनावत, नयन काकानी, निखिल समदरिया, गोपाल बजाज, संतोष बेहरे, अभिषेक नाहटा, संतोष मालाणी, सिद्धार्थ श्रॉफ, मुकेश फेरवाणी, रोमित पारेख, अमन साहू, दर्शन मुंधडा, अमित लाहोटी, अतुल लवंगे, दीपक देसाई, मोहक बरसैया, प्रशांत वैष्णव, सतीश कडू, निलेश देसाई, दीपक लोखंडे, प्रसन्न गांधी, जॉनी जयसिंघानी, नितीन आसुदानी, सचिन शहाकार, जयेश पनपालिया आदि सहित सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने बधाइयां दी.

Related Articles

Back to top button