अमरावती

जेसीआई अमरावती द्वारा डायबिटिस नि:शुल्क चेकअप कैम्प का आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.८ – जेसीआय अमरावती अंचल १३ एवं मध्य भारत का सबसे बड़ा प्राचीन अध्याय है. यह सालभर आपने सदस्यों के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है. इसी श्ऱृंखला को कायम रखते हुए ७ अप्रैल २०२१ को वल्र्ड हेल्थ डे के दिन जेसीआय अमरावती ने अपने सदस्य एवं पूरे परिवार के लिए भव्य डायबिटिज नि:शुल्क चेकअप कैप का आयोजन किया.
जेसी चंचल गोलेच्छा द्वारा संचालन करते हुए मुख्य अतिथि पास्ट प्रेसीडेंट गोपालजी लढा का स्वागत महेश चांडक द्वारा किया गया और अतिथि के रूप में जिन्होंने इस कैम्प को अपना ‘साबू डायबिटिज सेंट्रलÓ उपलब्ध करके दिया इसके संचालक डॉ. विनीत साबू का स्वागत सचिन शाहाकार द्वारा किया गया और इस कैम्प में जिनका सौजन्य मिला ऐसे इंडिया बुल्स फार्म के रिपे्रझेंटेटिव्ह जयेश चांडक का स्वागत सतीश कडू द्वारा किया गया.
जेसी संतोष मालानी द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी गई. अध्यक्ष संतोष मालानी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि गोपाल लढ्ढा द्वारा डायबिटिज यह बीमारी कितनी गंभीर है. इसके बारे में बताया गया और जेसी आय अमरावती द्वारा लिए जानेवाले कार्यो के लिए अध्यक्ष जेसी संतोष मालानी एवं उनकी टीम की सराहना की ओर मार्गदर्शन किया.
इस उपक्रम को सफल बनाने के लिए संतोष मालानी, सचिव जयेश पनपालिया एवं प्रोजेक्टर डायरेक्टर जॉनी जयसिघानी, स्वप्नील नावंदर, जयेश चांडक, चंचल गोलेच्छा, अमर पंजवानी, रोशन वाधवाणी ने परिश्रम किए.

Back to top button