अमरावतीमहाराष्ट्र

जेसीआई अमरावती महिला समूह ने धूमधाम से मनाई होली

अमरावती/दि.22-जेसीआई अमरावती लेडी जेसी विंग की ओर से होली का भव्य आयोजन किया गया. संस्था की चेयरपर्सन विशिता समदरिया और सेक्रेटरी नेहा नाहटा के नेतृत्व में इस रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सदस्यों ने मिलकर होली के रंगों में सराबोर होकर जमकर मस्ती की.
कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने पारंपरिक और इको-फ्रेंडली रंगों के साथ होली खेली. ढोल-नगाड़ों की धुन पर सभी झूम उठे और फूलों की होली खेलकर इस त्योहार को और भी खास बना दिया. इस आयोजन को सफल बनाने में प्रोजेक्ट डायरेक्टर संगीता सिंह, मानसी असुदानी, सीमा मुंधड़ा, मोनिका पटेल और चंचल चांडक का विशेष योगदान रहा. कार्यक्रम की शोभा पूर्व महिला समूह सभापति सीमा बेहेरे, जिज्ञा देसाई, सुमन गुप्ता और छाया लाहोटी की उपस्थिति से और बढ़ गई. पूर्व अध्यक्ष-अभिषेक नहाटा, निखिल समदरिया, एवं गोपाल जी बजाज का सहयोग रहा. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और होली की उमंग में रंगीन माहौल का आनंद लिया. अंत में सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं दीं.

Back to top button