अमरावती

जेसीआई अमरावती यूथविंग -फिल्म मेकिंग वर्कशॉप समापन

ओशन फिल्म एवं स्टार डांस एकेडमी का संयुक्त आयोजन

अमरावती/दि.10 – व्यक्तिमत्व विकास जेसीआई का उद्देश्य है. इस बात को ध्यान में रखते हुए जेसीआय अमरावती युथविंग की चेअरपर्सन अनुश्री गुप्ता एवं उनकी टीम द्बारा एक से बढकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. उसी श्रृंखला को आगे बढाते हुए सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए मात्र 14 लोगों के लिए एक्टिंग, फिल्म्स मेकिंग एवं डांस वर्कशाप का समापन 2 फरवरी को हुआ.प्रमुख अतिथि भूतपूर्व युथविंग सभापति नितिन आसुदानी एवं अंचल उपाध्यक्ष अभिषेक नाहटा के हस्ते किया गया. इस उद्घाटन समारोह में जेसीआय अमरावती के अध्यक्ष संतोष मालाणी, जेसीरेट चेअरपर्सन जीज्ञा देसाई भी उपस्थित थे.
यह वर्कशाप 11 जनवरी से शुरू होकर 2 फरवरी तक अंबापेठ स्थित स्टार डांस एकेडमी में शाम 6 से 9 बजे तक लिया जा रहा था. इस वर्कशाप में ओशन फिल्म एवं स्टार डांस एकेडमी के सागर उदासी एवं नितिन आसुदानी के नेतृत्व में लिया गया. इसमें एक्टिंग, फिल्म मेकिंग और डांस सुचारू रूप से सिखाया.
विशेष तौर पर सभी पाटिसिपेंट का शॉर्ट फिल्म भी शूट किया गया एवं सभी को सर्टिफिकेट भी दिया गया. इस कार्यक्रम के समापन समारोह में विशेष तौर पर सुमन गुप्ता, वैष्णवी काकनी, जॉनी जयसिंघानिया, नितिन आसुदानी, सागर दासी, रवि किरण कांडलकर और दीपाली आदि सदस्य उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में तनुश्री लढ्ढा, अर्णव लढ्ढा, रूपल राठी, अनुज गुप्ता, धु्रव जय सिंघानिया, रूद्रा ढाल, अमया ढोल, प्रियंवादा ठाकुर, भावेश बॉर्कुटे, आर्ण भंसाली, जिव्य पटेल , अदिति पोकाले, तुषार हुड ने सहभाग लिया. इस कार्यक्रम का संचालन सर्वेश मोहरील व आभार प्रदर्शन वैष्णवी काकानी ने किया. इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए युथ विंग चेअसपर्सन अनुश्री गुप्ता, सेक्रेटरी वैष्णवी काकानी, भूतपूर्व अध्यक्ष संतोष बेहरे एवं प्रकल्प प्रमुख संपदा फुटाने द्बारा अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button