अमरावती

यादगार रहा जेसीआई अमरावती का ६५ वां पदग्रहण समारोह

जयेश पनपालिया ने संभाली अध्यक्ष की जिम्मेदारी

अमरावती /दि. ११– स्थानीय एवं मध्य भारत का प्राचीनतम, अंचल का सबसे बड़ा अध्याय और राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराने वाला अध्याय जेसीआई अमरावती का महेश भवन में रविवार को ६५ वां पदग्रहण और शपथविधि समारोह हुआ. इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में मयूर करवा, अंचल अध्यक्ष जितेंद्र बोरा, अंचल उपाध्यक्ष चैतन्य भुजंग, निवर्तमान अध्यक्ष रवींद्र निंबालकर, संतोष मालानी, महिला समूह सभापति सुमन गुप्ता, जु.आदर्श बेहरे, सचिन सहाकार, कोमल निंबालकर, नवनियुक अध्यक्ष जयेश पनपलिया और अंकिता पनपालिया मंच पर विराजमान थे. सर्वप्रथम नितिन आसुदानी द्वारा सभी अतिथियों को मंचपर आमंत्रित कर भावभीना स्वागत करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इसके बाद आतित्य काकाणी द्वारा जेसी आस्था एवं मिशन का पठन किया गया. अपने स्वीकृती भाषण में जयेश पनपालिया द्वारा इस महान संस्था के ६५ वें अध्यक्ष बनने पर सभी का आभार व्यक्त कर अपने कार्यकाल के शुरुआत में ही भव्य चित्रकला स्पर्धा आयोजित कर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया. आनेवाले सालभर समाज के हित एवं जेसी साथियों के व्यक्तित्व विकास हेतू कई नए प्रकल्प लेने का मानस व्यक्त किया. इस कार्यकारिणी में सतिश कडू -सचिव,वर्षा काकाणी -महिला समूह सभापति, युवा समूह सभापति संदेश झंवर, रिदम समदरिया -जेसिलेट समूह सभापति, अमित लाहोटी-कोषाध्यक्ष,नितिन आसुदानी -उपाध्यक्ष आंतरिक, नीलेश देसाई -उपाध्यक्ष प्रशिक्षण, दीपक लोखंडे- उपाध्यक्ष सामाजिक, अमन साहू -उपाध्यक्ष व्यवसाय, सचिन साहाकार-उपाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय, प्रशांत वैष्णव-सहसचिव, मुकेश फेरवानी-सहकोषाध्यक्ष, प्रसन्न गांधी-संचालक आंतरिक, सिद्धार्थ श्रॉफ संचालक प्रशिक्षण, अतुल लवंगे-संचालक सामाजिक, दर्शन मुंदड़ा-संचालक व्यवसाय, धनंजय शिंदे संचालक अंतरराष्ट्रीय, अंकित पुरवार -बुलेटीन एडिटर, मोहक बरसय्या बुलेटीन को-एडिटर, जॉनी जयसिंघाण -एमईसीसी, अमोल झंवर – इम्पोवरिंग युथ, सुनील झागिड़ -इम्पॅक्ट २०३०, सुमित यादव – सोशल मीडिया मार्केटिंग गणेश राठी-फूड एन्ड हेल्थ और अनिल पटेल जनसंपर्क अधिकारी के रुप में शपथ ग्रहण की. इस समारोह में अंचल के सभी अधिकारी, भूतपूर्व अंचल अध्यक्ष विजय काकाणी, प्रा. कमल खंडेलवाल, एडं महेंद्र चांडक, पूर्व अध्यक्ष रामदेव सिकची, राजेंद्र हेडा, डॉ राजेंद्र जाजू, गोपाल लढ्ढा, गोपाल बजाज, गिरीश चांडक, संतोष बेहेरे, नयन काकाणी, निखिल समदरीया, अभिषेक नहाटा, सुरेश साबू, ओमप्रकाश चांडक, इनके साथ सभी अंचल अधिकारी कुशल झवर, सौरभ डागा,आदि सहित कैलाश पनपालिया, माया पनपालिया, दीपक पनपालिया, रमेश गांधी, अनूपम झंवर, सुरेश झंवर, निर्मला झंवर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button