अमरावतीमहाराष्ट्र

शानदार रही जेसीआई अमरावती की हास्य संध्या

ठहाकों से गूंज उठा शहर

अमरावती/दि.21-जेसीआई अमरावती की ओर से 2 फरवरी की शाम हास्य संध्या का आयोेजन किया गया. इस आयोजन से अमरावती शहर ठहाकों से गूंज उठा. करीब 1 हजार से अधिक लोगों ने हंसी का भरपूर आनंद लिया. स्थानीय पंचवटी चौक स्थित विमलाबाई देशमुख सभागृह में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में मशहूर कॉमेडियन मंगेश ठाकरे ने अपनी जबरदस्त कॉमेडी से दर्शकों को लोटपोट कर दिया.
इस शानदार संध्या के मुख्य अतिथि राजेंद्र भैया थे, जिन्होंने अपने प्रेरणादायक शब्दों से कार्यक्रम की गरिमा बढाई. कार्यक्रम का संचालन संतोष बेहरे और सीमा बेहरे ने किया. इस आयोजन को सफल बनाने जेसीआई अमरावती की पूरी टीम ने प्रयास कर इस कार्यक्रम को यादगार बनाया.

Back to top button