अमरावती

23 से 25 तक जेसीआय अमरावती का भव्य बिझनेस एक्सपो

शुभम् मंगलम में आयोजन

अमरावती-दि.19 जेसीआय अमरावती द्वारा अमरावती महानगर में पहली बार सबसे अनोखे अंदाज में कॉर्पोरेट लेव्हल का भव्य बिझनेस एक्सपो आगामी 23 से 25 सितम्बर तक आयोजित किया जा रहा है. स्थानीय बडनेरा रोड स्थित शुभम् मंगलम हॉल में आयोजित होने जा रहे इस बिझनेस एक्स्पो में अमरावती ही नहीं, बल्कि देश के कई राज्यों से विविध प्रकार के 100 स्टॉल इस बिझनेस एक्सपो में लगाये जायेंगे.
इस बिझनेस एक्सपो में कोलकाता, इंदौर, हैदराबाद, जयपुर, नागपुर, खामगांव, अकोला, अमरावती, वर्धा, जलगांव, मुंबई, रायपुर आदि जगहों से विविध प्रकार के स्टॉल लगाये जा रहे हैं. जेसीआय अमरावती बिझनेस एक्सपो का मुख्य आकर्षण मुंबई से रियल डायमंड ज्वेलरी के स्टॉल के साथ डिजाइनर साड़ियां, बेडशीट्स, इंडो वेस्टर्न कपड़े, होम डेकोर, कुंदन ज्वेलरी, डिजाइनर कुर्ती, म्यूरल्स, विविध प्रकार की चॉकलेट, बैग्स, बैंकिंग सेक्टर, सेंद्रिय खाद, सोलर पैनल्स, दिवाली नाश्ता, डेकोरेशन, फेस्टिवल स्पेशल डेकोरेशन, हैंडलूम, हेयर एक्सेसरीज, होममेड कॉस्मेटिक, इंटीरियर, इलेक्ट्रिक व्हीईकल, हेल्थ फिटनेस आदि विविध प्रकार के स्टॉल रहेंगे. इस एक्सपो का मुख्य उद्देश्य अमरावती शहर के ब्रांड को प्रमोट करना एवम् महिलाओं द्वारा चलाये जा रहे लघु उद्योग को पहचान दिलाना है. ऐसे में इसे अमरावती के व्यवसायियों, उद्योजकों और शहरवासियों के लिए एक सुनहरा मौका कहा जा सकता है. जिसमें एक ही छत के नीचे कई प्रकार की एक से बढ़कर वस्तुओं को प्रदर्शित करने और उन्हें कम दामों में खरीदने का अवसर पहली बार मिलने जा रहा है. अत: शहरवासियों द्वारा बडी संख्या में इस प्रदर्शनी का लाभ लिया जाये, ऐसा निवेदन जेसीआय अमरावती के अध्यक्ष रविंद्र निंबालकर, समन्वयक विजय काकाणी, इवेंट इंचार्ज जयेश पनपालिया ने किया है.
इस बिझनेस एक्सपो को सफल बनाने के लिए जेसीआय अमरावती के सदस्य संतोष मालानी, सचिन शहाकार, प्रसन्ना गांधी, प्रशांत वैष्णव, नितिन आसुदानी, जॉनी जयसिंघानी, रोमित पारेख, अतुल लवंगे, अमन साहू, निलेश देसाई, मोहक बरसैया, सिद्धार्थ श्रॉफ, अभिषेक झंवर, अमित लाहोटी, सुमन गुप्ता, आदर्श बेहरे, दीपक लोखंडे, स्वप्निल नावंदर, धनंजय शिंदे, दर्शन मुंधडा, अमन साहू, सतीश कडू, मीनल देसाई आदि प्रयासरत हैं. अधिक जानकारी हेतु संपर्क 7700012000, 9404103479, 9511911280, 982343000 किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button