अमरावतीमहाराष्ट्र

जेसीआई अमरावती का न्यू ईयर सेलिब्रेशन व अवॉर्ड नाइट

पुरस्कार विजेताओं का सम्मान

अमरावती/दि.22-जेसीआई अमरावती ने 18 जनवरी को कृष्णा लॉन में न्यू ईयर और अवार्ड नाइट का भव्य आयोजन किया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व अध्याय अध्यक्ष दीपक लोखंडे, आयपीपी सतीश कडू, पूर्व अध्यक्ष गोपाल लड्ढा ने किया. इस अवसर पर विभिन्न गणमान्य अतिथियों एवं जेसीआई सदस्यों ने भाग लिया. संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई थी, जिनका निर्वहन सराहनीय रहा. मंच संचालन जयेश पनपालिया एवं अंकिता पनपालिया ने किया. न्यू ईयर सेलिब्रेशन ने सभी सदस्यों और उनके परिवारों को लिए एक यादगार अनुभव बनाया.
बच्चों के लिए विशेष रूप से जादूगर को आमंत्रित किया गया था. बच्चों ने इस आयोजन का खूब आनंद लिया. इसके अलावा, स्वादिष्ट व्यंजनों की विविधता ने उपस्थितों का दिल जीत लिया. आयोजन को खास बनाने क लिए अध्यक्ष दीपक लोखंडे ने जनवरी माह में एनिवर्सरी मनाने वाले सभी दंपत्तियों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के अंतिम चरण में एक भव्य बोनफायर का आयोजन हुआ. अवार्ड नाइट में विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया. सभी सदस्यों और पूर्व अध्यक्षों को उनकी भागीदारी और आयोजन को सफल बनाने के लिए अध्याय अध्यक्ष दीपक लोखंडे ने धन्यवाद दिया. इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए आर एंड आर चेयरमैन जयेश पनपालिया, वीपी डायरेक्टर धनंजय शिंदे, और सभी प्रकल्प प्रमुखों के प्रयासों की सराहना की.

Back to top button