जेसीआई सेंचुरियन की बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट सम्पन्न
एंपायर स्टे ने फाइनल मैच में ए-2 सोलर किंग को हराया
अमरावती/दि.21– स्थानीय सामाजिक संस्था जेसीआई अमरावती सेंचुरियन ने विगत 12 मई को शाम 4 बजे से तापडिया मॉल के सामने से खेल कट्टा में बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया था. जिसके फाईनल मैच में एम्पायर स्टे ने ए-2 सोलर किंग को पराजीत करते हुए विजेता रहने का बहुमान हासिल किया.
इस बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट में उमेश पनपलिया की एंपायर स्टार, मयूर झवर की टू स्कॉलर, प्रकाश तनवानी की सेंचुरियन सुपरस्टार, अमोल चौहान की मेहर फाइटर्स, अभिषेक डागा की ओएचसी हिटलर्स, श्रीनिवास लोखंडे की सा इलेक्ट्रो विंग्स, विवेक यादव की मांऊलि सोलर स्ट्राइकर्स, अतुल अनासने की ए टू सोलर किंग्स जैसी क्रिकेट टीमें सहभागी हुई थी और सभी टीमों के खिलाडियों ने शानदार क्रिकेट का प्रदर्शन किया.
इस टूर्नामेंट के तहत पहली मैच उमेश पनपालिया की एंपायर स्टार एवम मयूर झवर की टू स्कॉलर्स के बीच खेली गई. जिसमें एंपायर स्टार विजेता रहा तथा अमोल अग्रवाल को मैन ऑफ द मैच जीता. दूसरी मैच विवेक यादव की मांउली सोलर स्ट्राइकर्स एवम प्रकाश तनवानी की सेंचुरियन सुपर स्टार के बीच खेली गई, जिसमें मांउली सोलर स्ट्राइकर्स विजय प्राप्त की तथा मैन ऑफ द मैच कौशल सारडा रहे. तीसरी मैचअतुल अन्नासने की ए-2 सोलर किंग तथा श्रीनिवास लोखंडे की सा इलेक्ट्रो विंग्स के बीच हुई, जिसके विजेता ए-2 सोलर किंग रहे एवम मैन ऑफ द मैच अतुल अन्नासने ने जीता. चौथी मैच अभिषेक डागा की ओसियन हेल्थ केयर तथा प्रकाश तनवानी सेंचुरियन सुपर स्टार के बीच खेली गई, जिसके विजेता ओसियन हेल्थ केयर रहे तथा अभिषेक डागा ने मैन ऑफ द मैच जीता. पांचवीं मैच श्रीनिवास लोखंडे की सा इलेक्ट्रो विंग्स तथा उमेश पनपलिया के एंपायर स्टे के बीच हुई, जिसके विजेता एंपायर स्टार हुए एवम मैन ऑफ द मैच अमोल अग्रवाल रहे. छठवीं मैच विवेक यादव की मांउली सोलर स्ट्राइकर्स तथा अमोल चव्हाण की मेहर फाइटर के बीच हुई, जिसके विजेता मेहर फाइटर रहे एवम मैन ऑफ द मैच मनीष दारा ने प्राप्त किया. सातवीं मैच अतुल अन्नासाने की ए-2 सोलर तथा मयूर झंवर टू स्कॉलर के बीच खेली गई, जिसमें टू स्कॉलर टीम विजेता रही तथा मैन ऑफ द मैच सचिन चालीसगावकर को मिला. आठवीं मैच प्रकाश तनवानी की सेंचुरियन सुपर स्टार एवम अमोल चौहान की मेहर फाइटर्स के बीच खेली गई, जिसमें मेहर फाइटर की टीम विजेता रही एवम मैन ऑफ द मैच अमोल चौहान ने प्राप्त किया. नौवीं मैच अतुल अनासाने की ए-2 सोलर एवम उमेश पनपालिया की एंपायर स्टार के बीच खेली गई, जिसमें ए-2 सोलर की टीम विजेता रही तथा मैन ऑफ द मैच मयूर आडवाणी को मिला. दसवीं मैच अभिषेक डागा की ओसियन हेल्थ केयर एवं अमोल चौहान की मां उली सोलर स्ट्राइकर्स के बीच हुई, जिसमें ओसियन हेल्थ केयर विजेता रही तथा मैन ऑफ द मैच उमेश जाखोटीया ने प्राप्त किया. 11 वीं मैच श्रीनिवास लोखंडे की सा इलेक्ट्रो विंग्स तथा मयूर झवर की टू स्कॉलर्स के बीच हुई. जिसमें टू स्कॉलर विजेता रही एवम आशीष मेघानी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. बारहवीं मैच अमोल चौहान की मेहर फाइटर तथा अभिषेक डागा की ओसियन हेल्थ केयर के बीच हुई, जिसमें मेहर फाइटर की टीम विजेता रही तथा अमोल चव्हाण ने मैन ऑफ द मैच प्राप्त किया.
लीग मैचेस के बाद 2 सेमी फाइनल मुकाबले हुए, जिनमें विजेता रहने वाली टीमों के बीच फाइनल मुकाबला हुआ. पहला सेमी फाइनल अभिषेक डागा की ओसियन हेल्थ केयर तथा उमेश पनपालिया की एंपायर स्टार के बीच खेला गया, जिसमें एंपायर स्टार विजेता रहा एवं मैन ऑफ द मैच अमोल अग्रवाल को दिया गया. दूसरा सेमी फाइनल अमोल चौहान के मेहर फाइटर एवम अतुल अन्नासने की ए-2 सोलर किंग बीच खेला गया. जिसमें ए-2 सोलर किंग विजेता रहा एवम मयूर आडवाणी को मैन ऑफ द मैच मिला. इसके उपरान्त फाइनल और अंतिम रोमांचक मुकाबला अतुल अन्नासने की ए-2 सोलर किंग एवं उमेश पनपालिया के एंपायर स्टे के बीच हुआ. जिसमें एंपायर स्टे विजेता रहा और मैन ऑफ द मैच अमोल अग्रवाल रहे.
* पुरस्कारों की बौछार
शाम 4 बजे से आयोजित क्रिकेट मैच रात 2 बजे फाइनल मैच की समाप्ति पर समाप्त हुआ. पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह भव्य आतिशबाजी के बीच संपन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य प्रायोजक भामकर एक्डमी के अनुराग भामकर तथा शर्मा, सह प्रायोजक महालक्ष्मी ग्रो के संतोष बेहेरे, वरिष्ठ मार्गदर्शक गोपाल राठी, राजेश खंडेलवाल, उमेश पनपालिया, संजय लड्ढा, भूतपूर्व अध्यक्ष मयूर झंवर, सागर धनोड़कर, प्रकाश तनवानी, जितेश जाखोटिया, अनिरुद्ध राठी, अध्यक्ष मयूर हेडा की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुआ. बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मयूर आडवाणी, बेस्ट बैट्समैन अमोल चौहान, बेस्ट बॉलर मनीष दारा, बेस्ट फिल्डिंग मेल रमन राठी, बेस्ट बैट्समैन लेडीज पूर्वा राठी, बेस्ट बॉलर लेडीज पूर्वा राठी, बेस्ट फिल्डर लेडीज शीतल हेडा ने प्राप्त किया. कार्यक्रम में अंचल के वरिष्ठ मार्गदर्शक नरेंद्र बरडिया तथा अंचल अध्यक्ष प्रतीक सारडा ने फोन द्वारा अपना बधाई संदेश भेजा. पूर्व अंचल अध्यक्ष संजय आचलिया, निर्मल मुनोत, अचल सचिव डॉ. कुशल झंवर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर शुभकामनाए दी. खान पान की व्यवस्था योगिराज कैटर्स के अतुल लखोटिया ने देखी.
कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिषेक डागा, चिंतन पसाद, अतुल अन्नासने ने सहयोग किया. आभार प्रदर्शन सचिव अमोल अग्रवाल ने माना. प्रमुख खिलाड़ियों में कौशल सारडा, विवेक यादव, नीलेश मिरानी, महेश मोहता, गोपाल राठी, जिनेश गोसलिया, ध्रुव भंसाली, संजय लड्ढा, शीतल राठी, श्रीनिवास लोखंडे, स्वप्निल लड्ढा, रवि बजाज, शिवरतन सोनी, वेदांत खंडेलवाल, मयूर हेडा, जीतेश जखोटिया, तृप्ति राठी, अतुल अनासने, मयूर अडवाणी, विशाल छगानी, कुणाल तापड़िया, अमित साबू, गौरव मुथा, मधुर झंवर, रमन राठी, पूर्व राठी, अमोल चौहान ,विशाल चौहान, कपिल जाडिया, मनीष दारा, अमर अग्रवाल, मनोज नवानी, अनिरूद्ध राठी, शुभम ख़ानजोड़े, प्रिय बजाज, मयूर झंवर, हर्षित पच्चीगर, अखिल अग्रवाल, अनिल राठी, यश अग्रवाल, मनीष लोहिया, आशीष मेघानी, सचिन चालीसगांकर, शीतल हेडा, प्रकाश तनवानी, अमित अकोलकर, मुकेश मेघानी, सागर धनोड़कर, दिनेश हेडा, श्याम अग्रवाल, गौरव टुटेजा, प्रवीण कलंत्री, तृष्णा धनोडकर, राज पनपालिया, अमोल अग्रवाल, मनोज मवादे, उमेश पनपलिया, अजय मलोदे, आशीष मूंधड़ा, गोकुल मोहता, पंकज राठी, रूचिता अग्रवाल, अभिषेक डागा, अनुराग खपरी, पंकज साहू, अजय जवांजल, अरविंद सेठिया, राजेश खंडेलवाल, उमेश जाखोटिया, सारंग गट्टानी, भाग्यश्री डागा, सहभाग लेकर अपना योगदान दिया. कार्यक्रम की सफलता पर वरिष्ठ मार्गदर्शक गोपाल राठी, राजेश खंडेलवाल, उमेश पनपालिया, संजय लड्ढा, भूतपूर्व अध्यक्ष मयूर झंवर, सागर धनोड़कर, राजेश राठी, प्रकाश तनवानी, जितेश जाखोटिया, आदित्य मार्कण्डेय, अनिरुद्ध राठी, सहित भूतपूर्व महिला समूह सभापति शीतल राठी, सीमा सोमानी, नीता झंवर, शीतल हेडा, कशिश जसवानी शुभकामनाए दी. कार्यक्रम के सफलतर्थ अध्यक्ष मयूर हेडा, सचिव अमोल अग्रवाल, सोनल पच्चीगर महिला समूह सभापति, प्रकल्प प्रमुख अमोल चौहान, राज पनपालिया, हर्षित पच्चीगर, मयूर आडवाणी प्रयत्न किया.