अमरावतीमहाराष्ट्र

जेसीआय गोल्डन प्रिन्सेस का पदग्रहण

स्वाती टोंगले और टीम ने संभाला पदभार

अमरावती/दि. 9– दुसरे क्या कहते हैं, उसकी बजायें हमें क्या अच्छा लगता है, अगर इस विचार को मानकर कार्य करें तो निश्चित ही सफलता मिलेंगी. इसिलिए अपने विचारों को महत्व दें, इन शब्दों में पूर्व अंचल अध्यक्ष अनिल मुणोत ने अपने विचार व्यक्त किये. वे जेसीआय अमरावती गोल्डन प्रिन्सेस के तीसरा पदग्रहण समारोह में प्रमुख वक्ता के रुप में बोल रहे थे. रविवार, 7 जनवरी को सुबह 10 बजे मातोश्री विमलाबाई सभागार के पास जेसीआय ट्रेनिंग हॉल में पदग्रहण समारोह आयोजित किया गया था.

जहां पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष स्वाती टोंगले ने अपने नये कार्यकारिणी के साथ पदभार ग्रहण किया. इस कार्यक्रम में बतौर अतिथी मनपा उपायुक्त मेघना वासनकर, पूर्व अंचल अध्यक्ष अनिल मुणोत, अंचल अध्यक्ष प्रतिक सारडा, अंचल उपाध्यक्ष सुषमा शुक्ला, संस्थापक अध्यक्ष वैशाली जाधव बतौर अतिथी उपस्थित थे. कार्यक्रम में मेघना वासनकर ने भी जेसीस के कार्यो की प्रशंसा करते हुये स्वयं के विकास के साथ समाज के विकास को प्राधान्य देने की बात कही. इस कार्यक्रम में वर्तमान अध्यक्ष भावना उताने ने अपने वर्ष भर के कार्य का लेखा जोखा प्रस्तुत किया. वहीं चुनिंदा बेहतर कार्य करनेवाले साथियों को पुरस्कार से सम्मानित किया. साथ ही पत्रकार दिन के अवसर पर जयश्री देशमुख, श्रीनाथ वानखडे का सम्मान भी किया गया. नई अध्यक्ष स्वाती टोंगले को वर्तमान अध्यक्ष भावना उताने ने अपना पदभार सौपा.

इस अवसर पर उन्होंने गोल्डन प्रिन्सेस के गरीमा के अनुरूप कार्य करने की गवाई दी. पश्चात नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में सचिव एड. सपना विधले, सहसचिव सुचिता बर्वे, कोषाध्यक्ष शिल्पा ढवले, उपाध्यक्ष दीपाली बाभूलकर, प्रिती मोरे, आरती देशमुख, रंजना वानखडे, ज्योत्स्ना मेहकरे, रुपा धांडे, रुपाली कावरे वही संचालक के रुप में विना भगत, शिल्पा कराले, कंचन तायडे, मिनल देशमुख, प्रेमा चौधरी, ऋतुजा बिरागे, रशिका राजनकर, श्रध्दा यादगिरे, वैशाली ढाकुलकर, वैशाली शेंडे, प्रणाली चौधरी, शिल्पा माहोरे, अंजली कोल्हटकर, रेखा देशमुख, छाया राऊत आदी पदभार स्वीकारा. कार्यक्रम का संचालन रंजना वानखडे तथा दीपाली बाभूलकर ने किया.

वहीं नये अध्यक्ष के रुप में अंजली कोल्हटकर, डॉ. प्रेरणा चौधरी, डॉ. शिल्पा माहोरे, दीपाली मानकर, प्रियंका सावरकर, रेखा नागे, कंचन तायडे, जयश्री देशमुख, शिल्पी परमार, अभिलाषा सायरे आदी नये सदस्य के रुप में शपथ ग्रहण की. कार्यक्रम में पूर्व अंचल अध्यक्ष आशीष दुधे, पुरुषोत्तम झंवर, निलेश देशमुख, प्रमोद करवा, सारंग राऊत, नितीन बोबडे, राजीव डांगे, जयेश पनपालिया, सचिन आगीवाल, कुशल झंवर, नम्रता पावडे, रंजीत पावडे, राजेश उताणे आदि समेत सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button