अमरावती

जेसीआय ने जाना दृष्टीहीनों का दर्द

करो योग रहो निरोग का भी दिया संदेश

अमरावती/दि.26 – विविधता से भरी इस धरा पर हर दिन नई सौगात लेकर आता है. हर दिन का अलग-अलग महत्व है. इन दिनों की महत्ता को जानते हुए जेसीआई अमरावती सेंचुरियन महिला समूह की ओर से हर विशेष दिन को अपने अनोखे अंदाज से मनाकर यादगार बनाया. हाल ही में विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी जेसीरेट सदस्यों ने जेसीरेट बच्चों के साथ अपने-अपने घर पर पौधे लगाए और पर्यावरण बचाने के लिए वृक्षोें का महत्वपूूर्ण योगदान है. साथ ही सभी को पौधारोपण करने का संदेश दिया.इस कार्यक्रम की प्रोजेक्ट डायरेक्टर शुभांगी राउत और स्वाती छांगानी रही. इसके पश्चात द़ृष्टिहीनों का दर्द समझने के लिए विश्व नेत्रदान दिन पर स्थानीय हरिना फाऊंडेशन के साथ मिलकर सभी उपस्थितों ने आंखों पर पट्टी बांधकर नेत्रहीनों के दर्द को महसूस किया और नेत्रदान करना कितना आवश्यक है. यह समझाया सभी को नेत्रदान का महान कार्य कर अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहिए. इस कार्यक्रम की प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. पूनम राठी और स्नेहल झंवर थी.
21 जून विश्व योग दिवस का वर्चुअल प्रोग्राम प्रोजेक्ट डायरेक्टर सोनल पच्छीकर,प्रियंका पाटिल, मोनाली सारडा व स्नेहा कडू के मार्गदर्शन में मनाया गया. जिसमें योग और निरोगी जीवन का महत्व जेसीआई सेंचुरियन डॉ.पूनम राठी ने नीता झंवर, सीमा सोमाणी, शीतल हेडा, तृष्णा धानोडकर,शीतल धारड, कशीश जोसवानी, प्रियंका जाखोटिया,सोनल जाखोटिया आदि ने कार्यक्रम की सराहना कर बधाई दी. अंत में रूचिता अग्रवाल ने सभी का आभार माना.

Related Articles

Back to top button