अमरावतीमहाराष्ट्र

जेसीआय के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेसी रेकेश शर्मा कल अमरावती में

अमरावती/दि.26– जेसीआय ये एक अंतराष्ट्रीय संस्था है जोकि अपने प्रशिक्षण के लिए 120 से ज्यादा देशों में कार्यरत है. इस संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएफ़एस रेकेश शर्मा है. वर्ष 2024 की धुरा संभालते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा विविध अंचल में मुलाकात के लिए जाया जाता है. 27 जून एवं 28 जून 2024 वे अंचल 13 (याने नासिक से चन्द्रपुर तक) से मुलाकात ले रहे है. जिसके तहत वे कल अमरावती अम्बानगरी में अंचल 13 अध्यक्ष प्रतीक सारडा के साथ पधार रहे है. कल श्याम 8 बजे होटल मेहफिल इन मे जेसीआई परिवार द्वारा उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया है.
रेकेश शर्मा (राष्ट्रीय अध्यक्ष) के अमरावती शहर में आगमन पर विशेष प्रेस कॉऩ्फ्रेंस का आयोजन किया गया है. उसके बाद अमरावती में शुरू परमानेंट प्रकल्प जेसीआय पानपोई और जेसीआय ट्रेनिंग हॉल को भेट और शाम में 8 बजे होटल महफ़िल इन में उनका सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया है. यहाँ अमरावती रीजन के सभी पूर्व अंचल अध्यक्ष, वरिष्ठ जेसी सदस्य और सभी अध्यायों से मुलाक़ात आयोजन की है. इस आयोजन को सफल एवं शानदार बनाने के लिए जेसीआई अमरावती रीजन से सभी अध्याय अध्यक्ष जिसमे जेसी सतीश कडु, (जेसीआय अमरावती), रंजीत पावडे, जेसीआय अमरावती गोल्डन, जेसी स्वागत मुणोत ,जेसीआय अमरावती क्लासिक, सचिन राजुरकर, जेसीआय अमरावती कॉरपोरेट, मयूर हेडा, जेसीआय अमरावती सेंचुरियन, जेसी डॉ. स्वाति तोंगले जेसीआय अमरावती गोल्डन प्रिंसेस, जेसी अजय अडगोकार जेसीआय आकोट, रोशन व्यास जेसीआय वाशिम सिटी, गौरव गोयनका जेसीआय खामगांव जयअंबे, नीलेश हाडोले, जेसीआय अंजंगांव, रसिकराज कोठारी जेसीआय रिसोड का सहयोग एवं समावेश है.
इस आयोजन को प्रारब्धवान एवं कृतार्थ बनाने के लिए पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेसी राजेश चांडक, पूर्व अंचल अध्यक्ष जेसी संजय आचलिया, जेसी राजेश खंडेलवाल, विजय काकाणी, जेसी अनिल मुणोत, जेसी आशीष दुधे, जेसी भरत शर्मा, जेसी महेंद्र चांडक, जेसी निर्मल मुणोत राष्ट्रीय चैलेंज एडिटर जेसी शिवराज टेकाडे का मार्गदर्शन मिल रहा है. साथ ही अंचल सचिव एवं टूर को ऑर्डिनेटर की भूमिका निभाते हुए डॉ. कुशल झंवर, नेशनल प्रेसिडेंट विजिट के चेयरपर्सन अंचल उपाध्यक्ष जेसी जयेश पनपालिया, साथ ही अंचल उपाध्यक्ष जेसी सौरभ गट्टानी, अंचल सयोजक प्रशिक्षण जेसी अनिरुद्ध राठी, कम्युनिटी डेवलपमेंट को ऑर्डिनेटर जेसी नम्रता पावड़े, एक्सीलेंस एडिटर जेसी डॉ. भावना उताने, जेकोम चेयरमैन अभिषेक नहाटा अंचल कार्यकारणी अधिकारी जेसी जयेश ढोकने, जेसी अतुल भिड़े, जेसी राम जाधव, जेसी रिज़वाना मौसमी, जेसी शालिनी राजपूत आदि सफलतार्थ प्रयासरत हैं. अमरावती और आसपास के नगरों-शहरों की इकाईयों के पदाधिकारी सम्मेलन में सहभागी होंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्मान समरोह की पूरी जानकारी अंचल अधिकारी जेसी अनिरुद्ध राठी द्वारा दी गई.

Related Articles

Back to top button