बडे ही धूमधाम से मनाया जाएगा जेसीआई अमरावती का जेसी सप्ताह
9 से 15 सितंबर पर विभिन्न उपक्रमों का आयोजन
अमरावती/दि.31– जेसीआई अमरावती द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 19 से 15 सितंबर तक जेसी सप्ताह मनाया जा रहा है. इस साल भी जेसीआई अमरावती बड़े ही धूमधाम से जेसी सप्ताह मनाने जा रहा है. जेसीआई अमरावती सालभर अपने सदस्य के लिए एक से बढ़कर एक प्रोग्राम लेते रहता है. जेसी सप्ताह अंतर्गत विविध प्रकल्प के माध्यम से जेसीआई को जनमानस तक पहुंचाने का कार्य किया जाता है.
इस साल जेसीआई अमरावती जेसी सप्ताह अंतर्गत बॉक्स क्रिकेट, ट्रायसिकल वितरण, आरओ इंस्टॉलेशन, योग कार्यशाला, ऑर्गन डोनेशन फॉर्म साईनिंग, हेल्थ चेकअप कैम्प, हेल्दी बेबी कॉम्पिटिशन, क्लीनिंग पब्लिक वॉटर रिसॉर्सेस वर्क विथ लोकल बॉडीस, वृक्षारोपण, कैम्पनिंग साइलेंट रोड (यूज ब्रेन नो हॉर्न), इलेक्ट्रिक वेहिकल्स रैली, फूड फ्रूट्स, स्कूल बैग का वितरण, इंडस्ट्रियल विजिट, बी टू बी मल्टी लो मीटिंग, सैल्यूट टू साइलेंट वर्कर्स के जरिये प्रसिद्धि की कोई अपेक्षा नहीं और हर परिस्थिती मे अपना कर्तव्य पूरे निष्ठा से निभा रहे सदस्यों का सत्कार, वादविवाद स्पर्धा, स्ट्रीट अध्याय के भूतपूर्व अध्यक्ष अमोल झंवर, जेसी अमन एवट के जरिये सामाजिक विषय पर जनजागृति, ग्रेट डे, मीडियापर्सन को सम्मानित करने आदि प्रकल्प का आयोजन किया गया है.
उपरोक्त सभी प्रकल्प अध्याय अध्यक्ष जेसीआई सेन जयेश पनपालिया की अध्यक्षता में लिये जायेंगे. साथ ही भूतपूर्व अध्यक्ष एवं जेसी सप्ताह समन्वयक पद पर राजेंद्र हेडा, जेसी सप्ताह संचालक पद पर सतीश कडू, जेसी सप्ताह सह संचालक पद पर जेसीआई सेन दीपक लोखंडे, मुकेश फेरवानी, अंकित पुरवार की नियुक्ति की गई है. अध्याय के पूर्व अध्यक्ष विजय काकानी, महेंद्र चांडक, गोपाल लढा, गिरीश चांडक, गौरव लुनावत, नयन काकानी, निखिल समदारिया, गोपाल बजाज, संतोष बेहरे, संतोष मालानी, अभिषेक नाहटा, निवर्तमान अध्यक्ष रवींद्र निंबालकर के मार्गदर्शन एवं कार्यकारिणी सदस्य नितिन आसुदासानी, सिद्धार्थ श्रॉफ, नीलेश देसाई, प्रसन्न गांधी,सचिन शाहकार, अतुल लवंगे,जॉनी जयसिंघानी, सुनील जांगड, धनंजय शिंदे, अमोल झंवर, अमन साहू, मोहक बरसैया, दर्शन मुंधडा, अमित लाहोटी, प्रशांत वैष्णव, गणेश राठी, अनिल पटेल, सुमित यादव, अभिर अग्रवाल, साथही महिला समूह सभापति वर्षा काकानी, सचिव पूजा लोखंडे, संचालक मीनल देसाई द्वारा प्रकलप लिया जाएगा. इन सभी के सहयोग से एवं जेसीआई अमरावती परिवार के सभी सदस्यों के साथ एवं उपस्थिति में जेसी सप्ताह मनाया जाएगा.