अमरावती

धूमधाम से मनेगी जेसीज की दिवाली

अनिरुद्ध राठी जेसीआई अमरावती सेंचुरियन सप्ताह के संयोजक नियुक्त

अमरावती-/दि.30 जेसीआई (जुनियर चेंबर इंटरनेशनल) विश्वव्यापी संगठन व्यक्तिगत विकास प्रशिक्षण के लिए जाना जाता है. आंतरराष्ट्रीय, व्यवसाय सामाजिक अंतर्गत व्यवस्थापन आदि क्षेत्र में भी जेसीआई जाना जाता है. वर्षभर यह संस्था अपने सदस्यों के लिए कार्य करती हैं और हरवर्ष 9 सितंबर से 15 सितंबर के बीच में जेसी सप्ताह मनाया जाता है और इसे जेसीआई की दीवाली कहा जाता हैं. इस दीवाली में पूरे सप्ताहभर समाज के लिए जेसीआई अपना योगदान देती हैं.
मध्यभारत में जेसीआई की नींव रखनेवाला शहर अमरावती हैं और इस कड़ी का नवीनतम किंतु अनुभवी अध्याय जेसीआई अमरावती सेंचुरियन हैं. जिसकी पहचान आंचल ही नहीं, राष्ट्रीय स्तर पर अनूठी है. इसी पथ पर पूरे वर्षभर जेसीआई अमरावती सेंचुरियन डॉ. आदित्य मार्कण्डेय के नेतृत्व में कार्य कर रहा हैं और हाल ही में इनकी ही अध्यक्षता में आयोजित कार्यकारिणी की सभा में सर्वसम्मती से वर्तमान सचिव अनिरुद्ध राठी को सप्ताह संयोजक तथा फणींद्र वाडकर, डॉ. अमित आकोलकर, मनोज पुरसवानी, सागर खंडेलवाल को सप्ताह सहसंयोजक नियुक्त किया गया है.
इस सप्ताह के तहत नवनियुक्त संयोजक अनिरुद्ध राठी द्वारा अपनी पूरी टीम और सभी सदस्यों के साथ अध्याय के सभी मार्गदर्शक, भूतपूर्व अध्यक्ष, निवृत्तमान अध्यक्ष, वर्तमान अध्यक्ष के मार्गदर्शन में पुरे उत्साह के जेसीआई इंडिया द्वारा निर्देशित ‘नमस्ते’ इस शीर्षक के अंतर्गत सप्ताह के पहले दिन भोजन वितरण, उन्नत उल्लेखनीय कार्य करनेवाली शहर की प्रतिष्ठित महिलाओं का सम्मान, स्त्री-पुरुष समानता, जागृति महिला सक्षमीकरण प्रशिक्षण, दूसरे दिन हेल्थ चेक अप कैंप, बूस्टर डोज रक्तदान, शुगर चेक अप कैंप युवाओं हेतु रोजगार शिविर तीसरे दिन जेसिस द्वारा स्वास्थ के प्रति जागरूकता निर्माण करने साइकिल रैली दौड़ स्पर्धा, चौथे दिन स्वच्छता के प्रति जागरूकता, शुद्ध जल, टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण में सहायक होना, पांचवे दिन शांती व भाईचारा निर्माण कर देश को उन्नत बनाने जागरूकता रैली दौड़ का आयोजन, छठवें दिन व्यवसाय को बढ़ावा देने जेसीआई द्वारा चलाए जाने वाले जेकॉम इस व्यवसाईक कार्यक्रम का आयोजन और आखिरी दिन संस्था के वरिष्ठ एवं भूतपूर्व अध्यक्ष तथा पूरे सप्ताह में अभूतपूर्व योगदान देनेवाले अपने सभी साथियों का सम्मान जैसे उपक्रमों का आयोजन किया जायेगा.
इस सप्ताह को सफल व यादगार बनाने की जिम्मेदारी संयोलक अनिरूद्ध राठी, सहसंयोजक मनोज पुरसवानी, फणींद्र वाडकर, सागर खंडेलवाल, डॉ अमित आकोलकर, कशिश जेसवानी पर सौपी गईं हैं. जिन्हें अध्याय के मार्गदर्शक गोपाल राठी, निवर्तमान अध्यक्ष जितेश जाखोटिया, भूतपूर्व अध्यक्ष डॉ सागर धनोडकर, प्रकाश तनवानी, कार्यकारीणी सदस्य एचजीएफ डॉ. स्वप्निल लढ्ढा, गोपाल सोनी, सागर खंडेलवाल, संतोष जेसवानी, मयूर हेडा, धीरज सारडा, अमोल अग्रवाल, आशीष मूंधड़ा ने पुष्पगुच्छ देकर बधाईयां दी. पूर्वांचल अध्यक्ष मार्गदर्शक राजेश खंडेलवाल, पूर्वाध्यक्ष एवं मार्गदर्शक संजय लढ्ढा, उमेश पनपालिया, संस्थापक अध्यक्ष सीए मयूर झंवर, भूतपूर्व अध्यक्ष सीए राजेश राठी, प्रकाश तनवानी राष्ट्रीय प्रशिक्षक अनिल राठी, शीतल राठी, सीमा सोमानी, नीता झंवर, शीतल हेडा, अर्चना बजाज, डॉ साहिली मार्कण्डेय, तृष्णा धनोडकर, तृप्ति राठी, कविता वाडकर, सोनल पच्चीगर आदि सेंचुरियन परिवार के सदस्यों ने बधाईयां प्रेषित की है.
इस सप्ताह के संयोजन हेतु आयोजीत सभा में संचालन व आभार प्रदर्शन कार्यकारी सचिव सीए धीरज सारडा ने किया और सभा में उपस्थित सभी सेंच्युरियन सदस्यों से इस सप्ताह में सहभागी होकर सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने का आवाहन किया. इस आशय की जानकारी अध्याय के प्रसिद्धि प्रमुख आशीष मूंधड़ा ने दी.

Related Articles

Back to top button