जेईई परीक्षा में चमके शिखर एज्युकेयर के विद्यार्थी
38 ने परीक्षा की उत्तीर्ण, 19 आये मेरीट सूची में
अमरावती/दि.9- देशभर के आयआयटी शिक्षा संस्थानों के अभियांत्रिकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ली जानेवाली जेईई मेन्स की परीक्षा में स्थानीय खापर्डे बगीचा परिसर स्थित शिखर एज्युकेयर के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शानदार उपलब्धियां भी हासिल की. शिखर एज्युकेयर के ही श्रेणिक साकला ने राष्ट्रीय स्तर पर 11 वां स्थान हासिल करने के साथ-साथ राज्य स्तर पर सबसे अव्वल रहने का बहुमान प्राप्त किया है. वहीं शिखर एज्युकेयर के कुल 38 छात्र-छात्राओं ने यह परीक्षा बेहतरीन अंकों के साथ उत्तीर्ण की. जिसमें से 19 विद्यार्थियों ने 95 फीसद से अधिक अंक हासिल करते हुए मेरिट सूची में अपना स्थान बनाया. जिन्हें आयआयटी व एनआयटी जैसे शिक्षा संस्थानों में प्रवेश मिलेगा.
शिखर एज्युकेयर के श्रेणिक साकला ने 100, निमिश मनवरे ने 99.93, अथर्व जलतारे ने 99.72, हर्षित चोरडिया ने 99.06, रूद्रेश डाबरे ने 99.01, तुषार सारडा ने 98.94, वेद अग्रवाल ने 98.74, यश भट्टड ने 98.04, सई टोपरे ने 97.50, सिया वर्तक ने 97.47, शरयू घाडगे ने 97.18, शौनक दुरानी ने 97.06, ऋषिकेश इंगोले ने 96.81, ब्रज गांधी ने 96.75, शोन सोलंके ने 96.49, खुश राठी ने 96.12, आचल चिनवलकर ने 96.07, आयुष लढ्ढा ने 95.24 तथा भाविका झंवर ने 95.08 पर्सेंटाईल हासिल किये है.
इन सभी सफल छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय शिखर एज्युकेयर के संचालक प्रा. विक्रम खेतान सहित फिजीक्स शिक्षक प्रा. बनवारी चौधरी, केमेस्ट्री के शिक्षक प्रा. ओंकार केलापुरे व प्रा. डी. एल. प्रजापति, मैथ्स के शिक्षक प्रा. अजय शर्मा व प्रा. ब्रजकिशोर सिंह, बायो के शिक्षक डॉ. सौरभ सिंह तथा फाउंडेशन के शिक्षक वकार फारूखी व गिरधारी अग्रवाल को दिया है. इन सभी सफल छात्र-छात्राओें का शहर में सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.