शहर के तीनों सेंटरों पर खत्म हुई जेईई मेन्स की परीक्षा
१ सितंबर से शुरू हुई थी अभियांत्रिकी पात्रता परीक्षा
अमरावती प्रतिनिधि/दि.६– विगत १ सितंबर से अमरावती शहर के तीन सेंटरों पर दो शिफ्टों में अभियांत्रिकी प्रवेश पात्रता हेतु जेईई मेन्स की परीक्षा ली जा रही थी. जिसका रविवार ६ सितंबर को समापन हुआ. विगत ६ दिनों के दौरान तीनों सेंटरों पर परीक्षार्थियों की उपस्थिति का प्रमाण काफी अच्छा रहा. साथ ही कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए तीनोें सेंटरोें पर हर एक परीक्षार्थी को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया था. साथ ही सैनिटाईजर से हाथ साफ करने के बाद ही उन्हें सेंटर परिसर में प्रवेश दिया गया. जहां पर सबसे पहले सभी छात्र-छात्राओं की थर्मल स्कैqनग करते हुए उनके शरीर का तापमान जांचा गया. ६ सितंबर तक चलनेवाली इस परीक्षा में अमरावती जिले से ४२९७ परीक्षार्थी शामिल हुए. जिनके लिए शहर में तीनों सेंटर बनाये गये थे, जिनमें सिटीलैण्ड स्थित हाय ऑन डिजीटल झोन तथा समता कालोनी परिसर में नानीबाई कालेज के पास स्थित महालक्ष्मी न्युटेक सहित विद्यापीठ कैम्पस् का समावेश था. इन तीनों सेंटरों पर १ से ६ सितंबर तक प्रात: ९ से १२ व अपरान्ह ३ से ६ ऐसी दो शिफ्ट में जेईई मेन्स की ऑनलाईन परीक्षा ली गयी. इस बार अमरावती से जेईई में ४ हजार २९७ छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीयन कराया था.