जेईई, नीट व नेट की परीक्षा का टाइम-टेबल घोषित
अमरावती /दि.19– एनटीए यानि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने अगले वर्ष राष्ट्रीयस्तर पर ली जाने वाली परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित कर दिया है. इस परीक्षाओं को लेकर समूचे देश भर के विद्यार्थियों में उत्सुकता लगी रहती है. इसमें भी आईआईटी प्रवेश हेतु जेईई की परीक्षा सबसे महत्वपूर्ण होती है. जिसका पहला 24 जनवरी से 1 फरवरी तथा दूसरा चरण 1 अप्रैल से 15 अप्रैल के दौरान पूर्ण होगा.
वहीं मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ली जाने वाली नीट यानि राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा 5 मई को होगी. इसके अलावा देश के केंद्रीय विद्यापीठ के पदवी पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ली जाने वाली संयुक्त विद्यापीठ प्रवेश परीक्षा 15 से 31 मई के दौरान तथा पदव्युत्तर पदवी पाठ्यक्रम हेतु प्रवेश परीक्षा 11 से 28 मार्च के दौरान ली जाएगी. साथ ही यूजीसी नेट की परीक्षा 10 से 21 जून के दौरान ली जाएगी. इन सभी परीक्षाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी पंजीयन प्रक्रिया शुरु करते समय दी जाएगी और संगणक आधारित इन सभी परीक्षाओं के परिणाम परीक्षा होने के बाद अगले 3 सप्ताह में घोषित किए जाएंगे. तथा नीट परीक्षा का परिणाम जून माह के दूसरे सप्ताह में घोषित होगा