![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/jee.jpg?x10455)
* गोयनका, चिरानिया, खत्री, देशमुख, मुजम्मिल
अमरावती/ दि. 12- अभियांत्रिकी प्रवेश की परीक्षा जेईई का परिणाम गत शाम घोषित किया गया. शहर के अनेक मेधावी छात्र-छात्राओं ने 99 से अधिक पर्सेंटाइल प्राप्त किए हैं. उल्लेखनीय है कि इस एक्जाम में राष्ट्रीय स्तर पर 100 पर्सेंटाइल प्राप्त करनेवाले एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं हैं. जिसमें राजस्थान के सर्वाधिक 5 विद्यार्थियों का समावेश है.
अमरावती में कनक चिरानिया 99.34, अर्जुन देशमुख 99.93, विवान खत्री 99.89, आदित्य 99.22, मुजम्मिल 99. 26, कार्तिक 99.12, भूमि अग्रवाल 98. 38, रिया भेले 98.48, पर्णवी अर्डक 98.89, हरीश लुंगे 98.88, अथर्व गावंडे 98.92, आयुष जामनारे 98.78, समरजीत बिसेन 98.30, राघव लढढा, तन्वी शाह 91.8, मुबारक बुरहानी 93, गरिमा बोडखे 90.03, सौरांश गोयनका 99.96, स्वरा ढोक 96, भावेश चौबे 95.97 पर्सेंटाइल का उत्तीर्ण विद्यार्थियोें में समावेश हैं.