नागपुर जाते समय कोंडाली के पास ट्रक का कट लगा
अमरावती- दि.10 विदर्भ कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष जितु ठाकुर न्यायालयीन कामकाज के लिए अमरावती से नागपुर जा रहे थे. इस दौरान कोंडाली मोड पर अचानक ट्रक का कट लग जाने के कारण उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में जितू ठाकुर घायल हुए. फिलहाल उनकी हालत ठिक है. नागपुर में इलाज के बाद अमरावती वापस लौटेंगे, ऐसी जानकारी जितू ठाकुर ने ‘दैनिक अमरावती मंडल’ को फोन पर हुई बातचित में दी.
जितु ठाकुर की कार दुर्घटनाग्रस्त होकर जितू ठाकुर घायल हुए. इसकी खबर मिलते ही उनके अनुयायियों के लगातार फोन जाने लगे. इस दौरान ‘दैनिक अमरावती मंडल’ की जितु ठाकुर से फोन पर बात हुई. उन्होंने बताया कि, वे कबड्डी के न्यायालयीन काम से नागपुर जा रहे थे. कार उनके भांजे अंकुश ठाकुर चला रहे थे. कार में उनके साथ राजू मेटे, सतिश डफले, माणिक कहाले, राजेंद्र मेटे भी साथ में थे. अमरावती से रवाना होने के बाद नागपुर हाईवे के कोंडाली के पास पहुंचते ही मोड पर गुजर रहे ट्रक दिखाई नहीं दिया. अचानक ट्रक का कट लगने के कारण कार के दोनों ही गेट क्षतिग्रस्त हो गए. इसमें राजू मेटे व सतिश डफले बाल-बाल बचे, परंतु जितू ठाकुर को मार लगने के कारण वह घायल हो गए. सौभाग्य से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. तत्काल जितू ठाकुर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जितू ठाकुर ने फोन पर चर्चा करते हुए बताया कि, वे अब ठिक है, किसी तरह की चिंता करने की बात नहीं है, जल्द ही वें अमरावती लौटेंगे.