धामणगांव रेल्वे/दि.16 – आज के आधुनिक युग के दौर में बच्चों के पास अपने माता-पिता के लिए समय नहीं होता जिसके चलते माता-पिता का जीवन एकांकी व निरस बन जाता है. इस प्रवृत्ति के विपरित धामणगांव रेल्वे शहर के नेरकर परिवार ने आदर्श मां के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने हेतु जीवनगौरव समारोह का आयोजन स्थानीय आरोही रिसोड लुनावत नगर में किया. शहर की हिराबाई गोयनका विद्यालय की पूर्व मुख्यध्यापिका प्रतिभा मुकुंदराव नेरकर के बच्चों, बहूओं और दामाद ने अपनी मां का गौरव समारोह में मां की आरती उतारकर शाल व श्रीफल भेंट देकर सत्कार किया.
इस अवसर पर उनकी बेटी प्रविणा प्रदीप नवले (पुणे) ने बच्चों की ओर से अपनी मां के जीवन कार्यो पर प्रकाश डाला. समारोह का संचालन डॉ. अजय शिंदे (कोल्हापुर) ने किया. इस समय भास्कर टेकाडे, डॉ. प्रणिता शिंदे (कोल्हापुर), प्रगति अहिरे (पुणे), प्रशांत नेरकर (नागपुर), हर्षजीत देशमुख, डॉ. अशोक सकलेचा, सिंधु नेरकर, अतुल नेरकर, आशीष नेरकर तथा शहर के प्रतिष्ठित नागरिक व नेरकर परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे. समारोह को सफल बनाने हेतु किर्ती नेरकर, प्रणव लुनावत, हरीश आठवले ने अथक प्रयास किए.