अमरावती

जीवन स्पर्श फाउंडेशन परिसर मे करेगा पौधारोपण

ग्रामपंचायत से की पौधे उपलब्ध करवाए जाने की मांग

शिरजगांव कस्बा/प्रतिनिधि दि.४ – स्थानीय जीवन स्पर्श फाउंडेशन द्बारा इस साल परिसर में ऑक्सीजन युक्त और फलदार हरे भरे वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया है. संपूर्ण परिसर को हराभरा बनाने के उद्देश्य से उन्होंने गुरुवार को ग्रामपंचायत से पौधे उपलब्ध करवाने की मांग की.
फाउंडेशन द्बारा इस आशय का निवेदन ग्रामपंचायत सरपंच प्रवीण खेरडे को सौंपा गया. निवेदन में कहा गया है कि जीवन सपर्श फाउंडेशन ने परिसर को हराभरा करने का संकल्प लिया है. जिसमें हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे उपलब्ध करवाए जाए. आज कोरोना महामारी के चलते ऑक्सीजन की किल्लत निर्माण हो रही है. जिसमें पेडो का लगाया जाना आवश्यक है जिसकी वजह से भविष्य में कभी ऑक्सीजन की किल्लत निर्माण नहीं होगी. ऐसा निवेदन में कहा गया. इस अवसर पर फाउंडेशन की संचालिका सुलोचना मोरे, ग्राप सदस्य जुनैद अहमद, ग्राप सदस्य रिजवान हुसैन, मनीषा पाटणकर, समीक्षा पुंडकर, रवि मोरे, आशीष उमक आदि उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button