अमरावती

जिजाऊ बैंक महिलाओं के लिए सदैव तैयार

अविनाश कोठाले के कथन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – मां जिजाऊ यह सभी महिलाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है तथा एक आदर्श है. इन्होने विपरित परिस्थिति का सामना कर जो जीवन जिया है. वैसी विपरित परिस्थति आज नहीं है. अत: महिलाओं को आगे आकर निर्भयतापूर्वक तथा आत्मविश्वास करके अपने छोटे उद्योगों का निर्माण कर आर्थिक दृष्टि से सक्षम बनना चाहिए. इसके लिए जिजाऊ कर्मशियल ऑपरेटिव्ह बंैंक सदैव तत्पर रहेगा, ऐसा उद्गार बैंक के अध्यक्ष श्री अविनाश कोठाले ने निकाले.
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा महाराष्ट्र प्रदेश के सचिव तथा पीडीएससी प्रभाग की नगरसेविका सुरेखाताई लुंगारे के नेतृत्व में जिजाउ कमर्शियल कोआपॅरेटिव बैंक की सभागृह में बचत गुट की महिलाओं की मीटिंग का आयोजन किया गया था.
इस अवसर पर सुरेखाताई लुंगारे ने कहा कि आज समाज में अनेक स्त्रियां प्रशिक्षण लेकर अपना उद्योग शुरू करने के लिए परिश्रम करती है. परंतु आर्थिक सहयोग न होने के कारण तथा मार्केटिंग का ज्ञान न होने के कारण अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू नहीं कर सकती. ऐसे समय में बैंक की ओर से मदद मिलेगी, ऐसा सुरेखाताई लुंगारे ने कहा.
इस अववर पर अनेक उद्योजक महिलाओं ने अपने उद्योग संदर्भ में जानकारी दी तथा समस्याएं भी बताई. तब श्री शिवाजी आवटे व श्री ठाकरे ने महिलाओं के उद्योग संदर्भ की समस्या व अडचने समझकर उसका निराकरण किया जायेगा ऐसा कहा.
इस समय बैंक के अध्यक्ष अविनाश कोठाले ने लुंगारे दंपत्ति का पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया. इस समय रत्नमाला रामटेके, आरती काले, निकिता पवार, दिव्या डुकरे, मनीषा ढवले, नम्रता होले, ज्योती घाडगे, स्मिता कावले, वैशाली आरोकर, परवीन चव्हाण, मनीषा नंदेश्वर, दिपाली गिरमकर, मंगला ढोले, रेश्मा बोर्डे, सहेना परवीन, नीलिमा अंजीकर, वैष्णवी अंजीकर, अर्चना चव्हाण, रेणुका पवार, अंजू ता चव्हाण, मितुल भोसले, सुष्मिता चव्हाण सहित अनेक बचत गुट की महिला उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button