अमरावती

जेसीस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अमरावती व अकोला रिजन का लिया जायजा

कहा- हर समस्या समाधान खोजने उपाय करें

अमरावती / दि. 19 जेसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम. के. कार्तिकेयन का अंबानगरी में पहली बार आगमन हुआ. इस समय हुई बैठक में उन्होंने अमरावती व अकोला रिजन का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि, भारत में भुखमरी की समस्या सालों से चली आ रही है. इस समस्या का 100 फीसदी समाधान खोजना मुश्किल है. यह कभी न खत्म होने वाली समस्या है. इसलिए इस प्रकार के उपक्रम एवं प्रकल्प चलाते समय भले ही हम समस्या का ‘परमानेंट’ समाधान न खोज पायें, लेकिन इस प्रकार की उपाययोजनाएं कर सकते हैं, जिससे समस्या को अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से कुछ कम कर पायें.
स्थानीय बडनेरा मार्ग पर स्थित महेश भवन में शनिवार को अमरावती व अकोला रिजन के विविध जेसीआई संगठन की जायजा बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अध्यक्ष के रुप में वे बोल रहे थे. कार्यक्रम में राष्ट्रीय संचालक निर्मल मुणोत, अंचल अध्यक्ष जितेंद्र बोरा, पूर्व अंचल अध्यक्ष सौरभ बरडिया, टूर ऑर्डिनेटर शहा आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. अध्यक्ष एम. के. कार्तिकेयन ने कहा कि, अमरावती व अकोला रिजन में पुरुषों के साथ महिलाओं का सक्रिय सहभाग देखकर मैं अत्यंत हर्षित हूं. यहां होने वाले विविध उपक्रमों की जानकारी लेने के पश्चात सभी के अपग्रेडेशन की जानकारी लेकर अच्छा महसूस हो रहा है. जेसीआई की विविध शाखाओं द्वारा समाज के विविध विषयों को गति दी जा रही है. इसके अलावा समाधान, सुरक्षा जैसे उपक्रमों का नियमित संचलन किया जा रहा है. इन उपक्रमों की विस्तृत जानकारी समाज को देने का प्रयास करें. इन उपक्रमों के हर हिस्से को लोगों तक पहुंचायें. प्रोजेक्ट केवल नाम के लिए न रहे, बल्कि उन्हें टिकाऊ समाधान के साथ अमल में लाने का प्रयास करें. आने वाले समय में 6 ऐसे ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाये जायें, जो मॉडल बने. आने वाले समय में हर व्यक्ति व परिवार ने कम से कम 500 रुपये वेलफेयर फंड जमा करने का आह्वान करते हुए उन्होंने विविध जोन अध्यक्ष, अंचल अध्यक्ष व विविध शाखाओं के अध्यक्षों द्वारा प्रस्तुत उपक्रमों की सराहना ही. अंचल उपाध्यक्ष डॉ. आदित्य मार्कंडेय की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में जूनियर चेंबर इंटरनेशनल संस्था जो कि, 120 से भी ज्यादा देशों में कार्यरत है और भारत में भी करीब हर राज्य में इसके सदस्य और शाखायें हैं, व्यक्तिमत्त्व विकास के क्षेत्र में काम करने वाली और सशक्त लीडर्स तैयार करने वाली इस संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अंबानगरी में भव्य स्वागत की तैयारियां जोरो-शोरों से शुरू हो गई हैं. इस भेट का मुख्य उद्देश्य सभी अध्यायों के अध्यक्षों से वार्तालाप करना, उनके अभी तक के कार्यों की जानकारी लेना और उनको मार्गदर्शन कर प्रोत्साहित करने का कार्य किया. इस कार्यक्रम में विभिन्न जेसी अध्यायों के पदाधिकारियों ने अपने सामाजिक उपक्रमों का राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों शुभारंभ करवाया. साथ ही जरूरतमंद बच्चों के लगने वाले एचजी स्कॉलरशिप, जेसीएम जैसे अनुदान को भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों सुपुर्द किया गया. कुछ सामाजिक उपक्रमों का आयोजन भी इस अवसर पर किया गया. कार्यक्रम में अमरावती शहर से जेसीआई अमरावती के अध्यक्ष जयेश पनपालिया, अमरावती क्लासिक के अध्यक्ष अक्षय काबरा, अमरावती गोल्डन की अध्यक्ष नम्रता पावड़े, अमरावती सेंचुरियन के अध्यक्ष अनिरुद्ध राठी, अमरावती कॉर्पोरेट अध्यक्ष भूषण पटले, अमरावती गोल्डन प्रिंसेस की अध्यक्ष डॉ. भावना उताने, अमरावती अरोमा की अध्यक्ष डॉ. कविता आड़तिया, अंजनगांव के सचिव आशीष पाटिल, आकोट के अध्यक्ष प्रवीण बनसोड, अचलपुर मेलघाट के अध्यक्ष मनोमय गुप्ता, अकोला शहर के अकोला न्यू प्रियदर्शनी की अध्यक्ष रिजवाना मूसानी, अकोला डायमंड के अध्यक्ष यासिन देडा, अकोला सिटी के अध्यक्ष दीपक सिंघानिया, वाशिम के अध्यक्ष राम जाधव ने उपस्थिति दर्ज कर अपनी-अपनी रिपोर्ट पेश की.
एक दिवसीय कार्यक्रम का सफल आयोजन पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश चाडंक, पूर्व अंचल अध्यक्ष संजय आचलिया, राजेश खंडेलवाल, विजय काकानी, अनिल मुणोत, अशीष दूधे, भरत शर्मा, महेंद्र चाडंक एवं निर्मल मुणोत ने किया. साथ ही सारंग राउत, राजेश अग्रवाल, प्रकाश चाडंक, दिलीप चावड़ा, अशोक गट्टानी, मिलिंद झाड़े, मनोज चांडक, पायल भट्टड, सुनील चांडक का विशेष सहयोग मिला. अंचल कार्यकारिणी सदस्यों डॉ. आदित्य मार्कंडेय, डॉ. कुशल झंवर, संतोष बेहरे, सौरभ डागा, वैशाली जाधव, आशीष मुंदड़ा, शिवराज टेकाडे, सचिन जाधव, सचिन अग्रवाल, नितिन शेगोकर, अतुल भिरडे, अमोल वारहेकर, जयेश ढोकने, आरती खंडेलवाल, रवि बूंदे, सौरभ गट्टानी आदि ने आयोजन को सफल बनाने प्रयास किया.

Related Articles

Back to top button