अमरावती/दि.23 – जेसीस संस्था में विभिन्न प्रकार के रंग है. केवल इन रंगों का अनुभव आवश्यक है. जो इन रंगों का अनुभव कर पायेगा, वही संस्था को समझ पाएगा. इन शब्दों में राष्ट्रीय प्रशिक्षक राजेश खंडेलवाल ने जेसी आय अमरावती क्लासिक द्वारा आयोजित रंग जेसीस की इस प्रक्रिया के अंतर्गत उपस्थित लोगों को मार्गदर्शन किया.
होटल राज में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में अध्याय अध्यक्ष आशीष मुुंधडा की अध्यक्षता में पूर्व अंचल अध्यक्ष अनिल मुणोत तथा निर्मल मुणोत की उपस्थिति में हुए इस कार्यक्रम मेें उपस्थित नये जेसीस साथियों को मार्गदर्शन किया गया. अलग-अलग प्रकार से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहभागी लोगों ने कभी उदाहरण के साथ तो कभी गतिविधियों के माध्यम से जेसीस की विभिन्न घटनाक्रमो को जाना. विशेषकर बैठक में बाक्स क्रिकेट तथा पदग्रहण समारोह पर चर्चा की गई. इस अवसर पर पूर्व अध्याय अध्यक्ष सुषमा मुणोत, रघु परमार, प्रवीण ओझा, आशीष शर्मा, आशीष दहेकर, नितिन कटारिया, पंकज कटारिया, निशा कटारिया, मीनाक्षी कटारिया, संजय मुणोत, स्वागत मुणोत, हार्दिक मुणोत, निलेश शर्मा, अक्षय काबरा, कार्तिक बुच्चा, आशीष ओस्तवाल,लकीश पनपालिया, श्वेता पनपालिया, शुभम माहुलीकर, दर्शन तेली, यश घुंडियाल, श्रीकांत वर्मा, प्रवीण नावंदर, ऋषभ चांडक, शशिकांत सोनी, अंशुल खंडेलवाल, रोहन साहू, पूनम साहू, संजय गुप्ता, गोविंद लढ्ढा, शुभम लढ्ढा, कृष्णा लढ्ढा, दर्शन अग्रवाल, सोनल मुणोत, आसरा मिर्जा, आशीष बंग के साथ बड़ी संख्या मेंं सदस्य उपस्थित थे.