अमरावती/दि.21- फसल मंडी के व्यापारी अनिल सतरामदास जेठानी आज काफी दस्तावेज लेकर मीडिया के सामने प्रस्तुत हुए और उन्होंने सब्जी मंडी की दुकान नंबर 54 का ताबा मांगा. इस दुकान पर सरफराज खान अफसर खान का फिलहाल कब्जा है. जेठानी ने न्याय की गुहार लगाते हुए आगामी सोमवार 24 जुलाई को जिलाधीश कार्यालय अथवा उपनिबंधक कार्यालय के सामने खुद को जला लेने की धमकी दे रखी है.
जेठानी का दावा है कि उन्होंने जिला उपनिबंधक, भाजीपाला अडते असो., जिलाधीश कार्यालय सहित अनेक मंच पर न्याय के लिए गुहार लगा रखी है. उन्होेंने सहकारिता विभाग के नियम कायदों का हवाला दिया. उनका कहना रहा कि सब्जी मंडी में 33 दुकानें हैं. जिनकी कीमत डेढ लाख रुपए रखी गई थी. मगर किसी ने 10 हजार, किसी ने 50 हजार , किसी ने लाख रुपए और किसी ने कुछ भी रकम मंडी के पास जमा नहीं की है. बावजूद उनके लाइसेंस रिनिवल हो रहे हैं. उसी प्रकार कई ऐसे है जिनके पास लाइसेंस नहीं है वे भी मंडी में काम कर रहे हैं. जेठानी ने उपरोक्त लोगों के लाइसेंस रिनिवल पर सवाल उठाए और तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए आत्मदहन की चेतावनी दी.