दो बंद घरों से आभूषण व खेत से केबल चोरी
ग्रामीण क्षेत्र में बढ रही चोरी की वारदातें
अमरावती/ दि. 10– ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही है. अचलपुर व मोर्शी में बंद घरों से आभूषण व खेत से केबल वायर चोरी जाने की शिकायतें दर्ज की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना अचलपुर में सामने आयी है. शहर के जीवनपुरा में रहने वाले मुकेश चिटोरे 7 नवंबर को अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर को ताला लगाकर बाहरगांव गए थे. 9 नवंबर को जब वे घर लौटे तो उन्हें दरवाजे की कुंडी टूटी हुई दिखाई दी. घर में प्रवेश करने पर अलमारी में रखा सामान बिखरा पडा दिखाई दिया. वहीं अलमारी छानने पर 7 ग्राम सोने का मंगलसूत्र, 1 ग्राम सोने की नथ, डेढ ग्राम के कान के झूमके, नगद 7 हजार सहित 28 हजार रुपए का माल गायब दिखाई दिया. दूसरी घटना मोर्शी में सामने आयी. यहां खोलवाटपुरा में रहने वाले नईमउल्लाह खान इरशाद उल्लाह खान 2 नवंबर को अपने ससूराल गए थे. इस समय अज्ञात चोर ने घर की दीवार फांदकर भीतर प्रवेश कर दरवाजे का ताला तोडकर लोहे की अलमारी से 10 हजार रुपए नगद, 4 ग्राम सोने का डोरला, चांदी की पैजन सहित 20 हजार 400 रुपए का माल उडा लिया. इसी तरह तीसरी घटना मोर्शी के ही तलणी खेत परिसर में सामने आयी. अपर वर्धा कॉलोनी में रहने वाले शेख वहीद शेख हमीद का तलणी क्षेत्र में खेत है. 9 नवंबर को वे जब खेत में पहुंचे तो उन्हें 30 फीट केबल वायर और मोटर गायब दिखाई दी. जिसका मूल्य 10 हजार 500 रुपए आंका गया है.