अन्य शहरअमरावती

महिला बस यात्री के गहने चोरी

सवा दो लाख की चपत

दर्यापुर/दि.30- बसस्थानक पर महिला यात्री के 224204 रुपए के जेवर अज्ञात बदमाश ने चुरा लिए. सोमवार दोपहर यह घटना हुई. जिसकी शिकायत अकोट के सावला मंचनपुर निवासी मोनाली गिरीश चौधरी (32) ने पुलिस में की है. उन्होंने बताया कि वे चचेरी बहन और दो बच्चों के साथ अकोट के लिए बस से रवाना हुई. टिकट के लिए पैसे निकालते समय पर्स देखा तो उसमें से आभूषण गायब थे. जिसमें 33 ग्राम सोने का मंगलसूत्र, 5 ग्राम के कान के, 12 ग्राम का नेकलेस, 12 ग्राम का छोटा मंगलसूत्र शामिल है. पुलिस बदमाश को खोज रही है.

Back to top button