अमरावती

स्वर्णकार से डेढ लाख के जेवर ठगे

कथित महाराज भागा

अमरावती/दि.30– अंजनगांव सुर्जी थाना अंतर्गत सराफा व्यापारी को चिंता और दुख दूर करने का आश्वासन देकर पूजा के बहाने उसका 1.57 लाख के गहने लेकर भाग जानेवाले आरोपी महाराज की पुलिस तलाश कर रही है. इस बारे में शिकायत गणेश जयकृष्ण लोणकर ने लिखाई थी. लोणकर की शिकायत में बालयोगी किशननाथ महाराज का नामोल्लेख है.

शिकायत के अनुसार लोणकर एक मंदिर में चिंताग्रस्त खडे थे. वहां कथित महाराज ने उन्हें करीब बुलाया. फिर सभी चिंता दूर कर देने और धन बढा देने का प्रलोभन दिखाया. लोणकर उन्हें अपने घर ले गये. वहां पूजा पाठ किया गया. किसी तरह मौका पाकर कथित महाराज ने दुकान के 70 हजार के चांदी के और 80 हजार के सोने के गहने एवं नकद 7500 रूपए पार कर दिए. महाराज रफूचक्कर हो गए. पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है.

Back to top button